प्रयागराज (ब्‍यूरो)। हार्ट अटैक से मौत अब शहरियों को डराने लगी है। बुधवार को हार्ट अटैक से एक दारोगा की मौत हो गई। दारोगा कचहरी में न्यायालय सुरक्षा ड्यूटी पर थे। अचानक वह गश खाकर गिर पड़े। दारोगा को बेली अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने दारोगा को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम में पता चला कि दारोगा की मौत हार्ट अटैक से हुई है। लगातार हार्ट अटैक से हो रही मौतों से लोग दहशत में आने लगे हैं। हाल ही में एक फार्मासिस्ट और एक शिक्षक की मौत हार्ट अटैक हो चुकी है।

गश खाकर गिरे दारोगा
दारोगा रणकेंद्र सिंह (56) बुधवार को कचहरी में न्यायालय सुरक्षा की ड्यूटी पर थे। अचानक वह गश खाकर गिर पड़े। इस पर साथ ड्यूटी में रहे पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। पुलिस कर्मी आनन फानन में दारोगा रणकेंद्र सिंह को बेली अस्पताल ले गए। वहां पर कुछ देर तक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दारोगा की बॉडी कब्जे में ले लिया। बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया। दो डॉक्टरों के पैनल ने वीडियोग्राफी के साथ दारोगा की बॉडी का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम में मौत का कारण हार्ट अटैक पता चला।

झांसी के रहने वाले थे दारोगा
दारोगा रणकेंद्र सिंह मूल रूप से झांसी के उल्दन थाना क्षेत्र के उल्दन गांव के रहने वाले थे। वह 1987 में पुलिस विभाग में कांस्टेबिल पद पर भर्ती हुए थे। पिछले वर्ष दारोगा रणकेंद्र सिंह का प्रमोशन हुआ था। 19 जनवरी 2023 से वह धूमनगंज थाने में पोस्ट थे। धूमनगंज थाने से उन्हें न्यायालय सुरक्षा में भेजा गया था। दारोगा की मौत की खबर उनके घर पहुंची तो परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।

शिक्षक की हो चुकी है मौत
शिक्षक संजम यादव की भी मौत हार्ट अटैक से हो चुकी है। 25 मई को चुनाव ड्यूटी के बाद संजम यादव ईवीएम जमा कराने मुंडेरा मंडी गए। वहां से रात में वह लौट रहे थे। रास्ते में शिक्षक ने दम तोड़ दिया। दूसरे दिन पोस्टमार्टम में पता चला कि शिक्षक की मौत हार्ट अटैक से हुई है।

कार में बैठे रह गए फार्मासिस्ट
झूंसी के रहने वाले फार्मासिस्ट 19 मई को ड्यूटी जा रहे थे। वह झंसी में पूरे सूरदास से अपने घर से कार से निकले। कुछ दूर जाने के बाद उन्होंने कार रोक दी। फार्मासिस्ट ड्राइविंग सीट पर ही बैठे रह गए। करीब एक घंटे तक आसपास के लोगों ने फार्मासिस्ट को लगातार ड्राइविंग सीट पर बैठे देखा तो पास गए। आवाज लगाई तो फार्मासिस्ट ने कोई हरकत नहीं की। पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेजा। पोस्टमार्टम में पता चला कि फार्मासिस्ट की मौत हार्ट अटैक से हुई है।