प्रयागराज ब्यूरो । जर्जर बिजली के तार और लोहे के पोल को चेंज नहीं करने से खंभों में उतरता है करंट
क्कक्र्रङ्घ्रत्रक्र्रछ्व: कहीं बीच रोड पर तो कहीं रोड के किनारे शहर में मौत के कई खंभे खड़े हैं। यदि इधर से निकल रहे हैं इन मौत के खंभों को छूने की कोशिश नहीं करें। अन्यथा की स्थिति में मौत का होना तय है। इन खंभों से दूरी बना कर रखने की जरूरत है। क्योंकि यह कब आप के ऊपर या गाड़ी पर गिर पड़े कुछ कहा नहीं जा सकता है। चौंकिये नहीं, हम बात कर रहे हैं सड़क किनारे लगाए गए वर्षों पुराने लोहे के विद्युत पोल की। कई जगह यह पोल नीचे से गल गए हैं तो कई जगह टेढ़े हो गए हैं। इस पर लगाए गए विद्युत के तार भी काफी जर्जर हैं। लोगों की शिकायत के बावजूद इस संभावित खतरे की तरफ बिजली विभाग के लोग देखना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं।

पब्लिक परेशान और विभाग उदासीन
शहर के अल्लापुर लेबर चौराहे पर कई लोहे के ऐसे बिजली के पोल हैं जो काफी जर्जर हो चुके हैं। जमीन के पास नीचे साइड आधे से अधिक यह पोल गल चुका है। स्थानीय लोग बताते हैं कि यह कब किसके ऊपर गिर पड़े कुछ कहा नहीं जा सकता। लोकल लोग तो बच बचाकर निकल जाते हैं। सबसे ज्यादा इसके पास से निकलने वाले बाहरी यात्रियों के लिए खतरा है। मोहल्ले के दीपक केसरवानी व सुधीर सिंह कहते हैं कि एक पूर्व पार्षद के जरिए इस बात की शिकायत विभाग में कई बार की गई। उनके द्वारा दिए गए शिकायती पत्र में कई लोगों ने हस्ताक्षर किए थे। फिर भी विभाग आज तक इस तरफ गौर नहीं करना रहा है। शहर का पॉश एरिया चौक भी इस संभावित खतरे से अछूता नहीं है। व्यापारी कहते हैं कि यहां कई जगह रोड पर ही बिजली के पोल हैं, जो जर्जर तो हैं ही उसके तार भी काफी डैमेज हो चुके हैं। शिकायत के बावजूद विभाग यहां पर भी ध्यान देना मुनासिब नहीं समझ रहा है। अक्सर कुछ खंभों में करंट उतर आता है। अब लोकल लोग जान गए हैं, लिहाजा ऐसे खंभों से दूरी बनाकर रखते हैं। चूंकि व्यवसायिक एरिया है इस लिए बाहरी लोगों का यहां आना जाना बना रहता है। किसी भी दिन इस खंभे की वजह से यहां खतरा हो सकता है। सिविल लाइंस प्रधान डाकघर के पास, मोहत्सिमगंज, बादशाही मंडी और रसूलाबाद एवं बेली के आगे म्योराबाद एरिया में भी बिजली के कई खंभों की स्थिति ऐसी ही बताई जा रही है।

कई लोगों की जा चुकी है जान
ऐसे ही बिजली के पोल से शहरी क्षेत्र में कई मौत की कई घटनाएं हो चुकी हैं। जुलाई 2022 में यमुनापार के अमिलिया पाल गाढ़ा गांव टेढे व जर्जर पोल में करंट उतर आया था।
चपेट में आने से सात वर्षीय दिव्यांशु, 45 वर्षीय ङ्क्षचतामणि व 35 वर्षीय अशोक की मौत हो गई है। इस घटना के बाद लोगों ने काफी हंगामा किया था।
वर्ष 2022 के जून महीने में गोङ्क्षवदपुर एरिया में लोहे के विद्युत पोल में करंट उतर गया था। इसकी चपेट में आने से कांशीराम आवास योजना तेलियरगंज के राजकुमार की जान चली गई थी।
वर्ष 2023 मई महीने में गोङ्क्षवदपुर के पास खंभे में करंट उतरने से पांच वर्षीय एक बालक की मौत हो गई थी। बिहार का रहने वाला वह बालक यहां अपने नाना के यहां आया था।

लेबर चौराहे के पास एक दो नहीं कई लोहे के विद्युत पोल जर्जर हो चुके हैं। कुछ नीचे से गल गए हैं तो कई टेढ़े हैं। इस बात की शिकायत विभागीय अफसरों से की गई। मगर, कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
कमलेश सिंह, पूर्व पार्षद व समाजसेवी

गोविंदपुर, सलोरी एरिया में कई बिजली के पोल बीच रोड पर हैं। इनमें कुछ काफी टेढ़े मेढ़े हो गए हैं। बात इतनी ही नहीं है। लोहे के यह पोल काफी जर्जर जर्जर भी हो चुके हैं। बिजली विभाग के इन खंभों से लोगों पर मंडरा रही मौत को गंभीरता से नहीं ले रहा है।
उमाकांत सरोज, अधिवक्ता

चौक एरिया में हर रोज हजारों लोगों की भीड़ सुबह से शाम तक रहती है। जर्जर बिजली के तार की वजह से आग लगने जैसी कई घटनाएं हो चुकी हैं। रोड किनारे लगाए गए लोहे के विद्युत पोल काफी पुराने होने के कारण जर्जर हो गए हैं। फिर भी विभाग ध्यान नहीं दे रहा है।
उज्ज्वल टंडन, व्यापारी चौक