ऐसा रहा है पिछले तीन दिन का ट्रेंड

डेट नए मरीज डिस्चार्ज मौतें

26 सितंबर 276 294 03

27 सितंबर 243 305 02

28 सितंबर 253 340 01

-लगातार तीसरे दिन कम रही जान गंवाने वालों की संख्या

-सोमवार को संक्रमित मरीजों की कम संख्या ने भी दी राहत

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: पिछले कुछ दिनों से टेंशन बढ़ा रहा कोरोना अब कुछ-कुछ काबू में आने लगा है। स्वस्थ्य मरीजों की संख्या में इजाफा, संक्रमितों की संख्या में कमी और मौतों की कम होती दर इसी तरफ संकेत कर रही है। यह ट्रेंड सोमवार को भी कांटीन्यू रहा। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कुल 253 नए संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 340 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इसमें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 53 व होम आईसोलेशन से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 287 रही। वहीं सोमवार को कोरोना संक्रमित मरीजों के मौत का आंकड़ा एक ही सिमट कर रह गया।

तीसरे दिन भी कम रहीं मौतें

पिछले तीन दिन की रिपोर्ट पर नजर डालें तो कोरोना से संक्रमित नए मरीजों की संख्या 26 सितंबर को 276 रही। जबकि डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 294 रही। कोरोना से तीन मरीजों ने दम तोड़ा था। वहीं 27 सितंबर को नए संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 243 तक पहुंच गया। जबकि संडे को डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 305 दर्ज की गई। इनमें 50 हॉस्पिटल से और 255 होम आईसोलेशन से डिस्चार्ज होने वाले मरीज रहे। संडे को मौत का आंकड़ा दो दर्ज किया गया। ऐसे में आम लोग भी उम्मीद जता रहे हैं कि इसी प्रकार की संक्रमण की बढ़ती रफ्तार पर ब्रेक लगा रहे। जिससे लोग इस महामारी से जल्द मुक्ति पा सकें।