prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: यूपी बोर्ड की ओर से लगातार नए कीर्तिमान बनाने की दिशा में प्रयास हो रहा है। इसी क्रम में अब रिजल्ट भी अप्रैल के पहले पखवारे यानी 15 अप्रैल के पहले जारी करने की तैयारी है। बोर्ड के अधिकारी लगातार परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हैं। इस बार बोर्ड परीक्षाएं 7 फरवरी से दो मार्च तक चलेंगी।

जल्द खत्म हो रही परीक्षा
अप्रैल के पहले पखवारे में परीक्षा परिणाम जारी करने के पीछे कई कारण है। बोर्ड के अधिकारियों की मानें तो इस बार परीक्षा पिछले साल के मुकाबले काफी पहले समाप्त हो रही है। इसके साथ ही इस बार परीक्षाओं के दौरान पिछले साल के मुकाबले उत्तर पुस्तिकाओं की संख्या भी कम होगी। कई विषयों में इस बार सिर्फ एक ही प्रश्नपत्र आयोजित होंगे। ऐसे में परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में समय भी कम लगेगा। इससे इस बार परीक्षा परिणाम पिछले साल के मुकाबले जल्दी जारी होने की उम्मीद है।

67,22,768

लास्ट इयर बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट्स की संख्या

58,06,922

इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट्स की संख्या

9,15,846

लास्ट इयर के मुकाबले परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की संख्या में आयी कमी