प्रयागराज (ब्‍यूरो)। परीक्षा के करीब ढाई वर्ष बाद भी जूनियर हाईस्कूल के 1894 पदों की भर्ती पूरी नहीं हो सकी है। इस भर्ती को लेकर लगाई याचिका हाई कोर्ट से निस्तारित होने के बाद अभ्यर्थियों ने भर्ती जल्द पूरी किए जाने की मांग को लेकर निदेशालय में अपर शिक्षा निदेशक बेसिक के कार्यालय के गेट पर बैनर लगाकर घेराव कर प्रदर्शन किया। कहा कि यह भर्ती ढाई वर्ष से अटकी है, इसलिए इस अवधि में रिक्त हुए अन्य पदों को इसमें शामिल कर भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए।

पीएनपी ने करायी थी परीक्षा

यह भर्ती परीक्षा उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) की ओर से 17 अक्टूबर 2021 को कराई गई थी। इसका परिणाम 15 नवंबर 2021 को आया, लेकिन परिणाम पर कुछ अभ्यर्थियों ने कम अंक मिलने को लेकर शिकायत की। जांच में आरोप सही मिलने पर पुनर्मूल्यांकन के आधार पर संशोधित परिणाम छह सितंबर 2022 को घोषित किया गया। पहले घोषित परिणाम में सफल कई अभ्यर्थी संशोधित परिणाम में असफल हो गए। इससे वह अभ्यर्थी हाई कोर्ट चले गए कि वह पहले सफल थे तो अनुत्तीर्ण कैसे हो गए। याचिका पर सुनवाई के चलते हाई कोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया स्थगित कर दी थी। अब 15 फरवरी को कोर्ट में याचिकाएं खारिज हो गई, जिससे भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने का मार्ग प्रशस्त हो गया। ऐसे में जूनियर शिक्षक संघर्ष समिति के अध्यक्ष नागेंद्र पाण्डेय की अगुवाई में अभ्यर्थियों ने भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

शुरू कर दी गयी है प्रक्रिया

उप शिक्षा निदेशक दिनेश सिंह ने बताया कि स्थगन हटने के साथ ही भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 16 फरवरी को पत्र भेजकर शासन से मार्गदर्शन मांगा गया है। मार्गदर्शन मिलने के साथ ही अगली प्रक्रिया तेजी से पूरी कराई जाएगी। इस बीच रिक्त हुए पदों को भर्ती में शामिल करने को मामले को उच्चाधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा। प्रदर्शन में शामिल अभ्यर्थियों कमलेश यादव, अंकित रावत, राहुल यादव, नितेश पाण्डेय आदि ने मामले पर अपर निदेशक बेसिक संजय यादव व उप शिक्षा निदेशक से वार्ता की।