प्रयागराज ब्यूरो । अगर आप युवा हैं और आपकी उम्र 40 साल से कम है तो डेंगू से जरा बचकर रहिए। क्योंकि इस सीजन में डेंगू यंगस्टर्स को अधिक शिकार बना रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े इस ओर खुलेआम इशारा कर रहे हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि 60 से 70 फीसदी मरीजों की औसत उम्र 40 साल से कम हैं। ऐसे में युवाओं को डेंगू से सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।
दस दिन में मिले 35 मरीज
पिछले दस दिन की बात करें तो कुल 50 मरीज सामन आए हैं और इसमें से 35 मरीज ऐसे मिले हैं जिनकी उम्र 40 साल से कम है। इनमें महिला, पुरुष और बच्चे शामिल हैं। मच्छरों को इनका ब्लड अधिक भा रहा है। जबकि अधेड़े और बुजुर्ग की संख्या युवाओं के मुकाबले कही कम हैं। बताया जा रहा है कि युवाओं के खून में अधिक प्रोटीन होने की वजह से मच्छर उन पर अधिक हमला करते हैं। इतना ही नही, युवा अधिकतर समय शाट्र्स पहनकर भी घूमते नजर आते हैं।
नंबर वन पर हैं नैनी और भगवतपुर
इस साल डेंगू ने सबसे ज्यादा घुसपैठ अब तक नैनी और भगवतपुर एरिया में बनाई है। सीजन में दोनों जगहों से कुल 17 डेंगू के मामले सामने आए हैं। जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग एलर्ट हो गया है। जहां मरीज मिले हैं वहां आसपास के एरिया में एंटी लार्वा स्प्रे और फागिंग कराई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि लोगों को डेंगू के प्रति जागरुक कर बचाव के तरीके बताए जा रहे हैं।
ये हैं टाप फाइव एरिया
नैनी और भगवतपुर के अलावा हाईकोर्ट पानी की टंकी, मुंडेरा एरिया और अपार्टमेंट्स में भी डेंगू तेजी से प्रवेश कर रहा है। आंकड़ों के मुताबिक नैनी के एडीए कालोनी, मेवा लाल बगिया में अब तक 9, भगवतपुर में 8, हाईकोर्ट पानी की टंकी में 5, मुंडेरा में 4 डेंगू संक्रमित अब तक मिले हैं। साथ ही इम्पीरियल हाईट, अन्सल्स, कृष्णा अपार्टमेंट सहित रेलवे कालोनी में अब तक डेंगू के 6 केस सामने आए हैं।
इन चीजों का रखना होगा ख्याल
- पूरे बदन के कपड़े पहनें
- सोते समय मच्छरदानी का यूज करें
- कूलर का पानी हर सप्ताह बदल दें
- घर के भीतर और बाहर पानी एकत्र न होने दें
- डेंगू के मरीजों को भी मच्छरदानी में रखें
युवाओं को अधिक ध्यान देना होगा। पूरे बदन के कपड़े पहनने होंगे ताकि मच्छर शरीर में खुली जगह पर काटने नही पाएं। बच्चों और बुजुर्गों को भी इसका ध्यान देना होगा। तब जाकर डेंगू से बचाव हो सकेगा।
आनंद कुमार सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी प्रयागराज