प्रयागराज (ब्यूरो)। आंकड़ों के अनुसार अब तक जिले में 642 डेंगू के मरीज मिले हैं और इसमें से 453 शहरी एरिया के हैं। सबसे अहम कि प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों की संख्या तेजी से बढ रही है। जिला मलेरिया अधिकारी का कहना है कि बीस प्राइवेट अस्पतालों में डेंगू के 69 मरीज भर्ती हैं और 130 बेड खाली हैं। इनमें बेड की कमी नही है। उन्होंने बताया कि बाकी प्राइवेट अस्पतालों का सर्वे होना बाकी है।
रैपिड टेस्ट में चिन्हित किये गये सभी
यह सभी मरीज रैपिड टेस्ट के जरिए चिंहित किए गए हैं। 17 ऐसे मरीज हैं जिनका एलाइजा टेस्ट किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि निजी अस्पतालों में सर्वे करके वहां भर्ती डेंगू मरीजों का पता लगाया जा रहा है। मरीजों का एलाइजा टेस्ट कराया जाना है। उन्होंने बताया कि बुखार का हर मरीज डेंगू नही है। इसकी पुष्टि के लिए एलाइजा जांच कराना जरूरी है।