प्रयागराज ब्यूरो । शहर का विकास सरकार से नगर निगम को मिलने वाले अनुदान पर डिपेंड है। शनिवार को पारित वित्तीय वर्ष 2023-2024 के मूल बजट के पुनरीक्षित बजट में संशोधित मदों का विवरण पेश किया गया। कराए जाने वाले विकास कार्यों के बजट में करीब सात अरब 30 करोड़ रुपए विभिन्न मदों से आने वाले अनुदान के हैं। इसमें 15 वां वित्त आयोग और महाकुंभ 2025 के लिए मिलने वाला शासकीय अनुदान की राशि सर्वाधिक है। राज्य वित्त आयोग से प्राप्त होने वाला पुनरीक्षित बजट अनुमानित अनुदान पिछले वित्तीय वर्ष की अपेक्षा इस बात बढ़ा दिया गया है। इन बिन्दुओं पर शनिवार को नगर निगम कार्यकारिणी समिति की बैठक में चर्चा की गई। अनुदान में मिलने वाली राशि से कराए जाने वाले कार्यों पर भी सदस्यों के द्वारा मंत्रणा की गई।

जानिए कहां से मिलता है कितना अनुदान
सदन हॉल में कार्यकारिणी समिति की बैठक शुरू होने से पूर्व सदस्यों को पुनरीक्षित आय व्यय बजट की फाइल दी गई। सदस्यों को नगर निगम द्वारा दी गई इस फाइल के पेज नंबर एक पर मिलने वाले अनुमानित अनुदानों की डिटेल अंकित है। यदि इस डिटेल पर गौर करें तो कहा जा सकता है कि शहर का विकास कराने के लिए काफी हद तक नगर निगम सरकार से मिलने वाले अनुदान पर डिपेंड है।
विकास कार्यों को मिलेगी गति
राज्य वित्त आयोग से पिछले वित्तीय वर्ष 2022-2023 में 02 अरब 96 करोड़ 79 लाख 74 हजार 438 रुपये था

जबकि वित्तीय वर्ष 2023-2024 में यह अनुमानित अनुदान 03 अरब 80 करोड़ रुपये हैं।

इसी तरह विकास कार्यों के सरकार स्मार्ट सिटी मिशन योजना के तहत 25 करोड़ रुपये का अनुदान मिलने का अनुमान है।

2022-2023 वित्तीय वर्ष में इस अनुदान की रकम 11 करोड़ 71 लाख 88 हजार 281 रुपये थी

मतलब यह कि स्मार्ट सिटी मिशन से मिलने वाली अनुदान राशि भी बढ़ कर मिलेगी जो विकास कार्यों पर खर्च होगा।

इतना ही नहीं नगर निगम को 15 वां वित्त आयोग से वित्तीय वर्ष 2022-2023 में 69 करोड़ 35 लाख के करीब अनुदान मिला था।
इस बार वित्तीय वर्ष 2023-2023 यह अनुदान करीब दो अरब मिलने का पुनरीक्षित बजट में विभागीय अनुमान है।

वर्ष 2025 में संगम की रेत पर लगने वाले महाकुंभ को लेकर भी विकास कार्य होने हैं।

महाकुंभ मेला 2025 के लिए 150 करोड़ के पेश शासकीय अनुदान राशि बजट को बढ़ाकर समिति के द्वारा 300 करोड़ कर दिया गया है।

आंकड़े यह बताते हैं कि शहर का विकास कार्य सरकार से मिलने वाली अनुदान राशि पर डिपेंड है।