प्रयागराज ब्यूरो । अतरसुइया स्थित सिद्ध पीठ श्री शनि धाम मंदिर में 29वां शनि महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके तीसरे दिन रविवार को शनि शांति शोभायात्रा निकाली गई। फूलों से सुसज्जित रथ पर शनि देव की प्रतिमा को स्थान दिया गया। शोभा यात्रा में बैंड बाजे, ढोल नगाड़े और झांकियों में नृत्य ने शान बढ़ाई। इसमें शामिल अधिकांश श्रद्धालु काले वस्त्रों में नजर आए।
शोभा यात्रा सिद्धपीठ शनिधाम से शुरू हुई। इससे पहले शनिदेव का भव्य पूजन हुआ। शनिदेव को तेल अर्पण करने की भक्तों में होड़ रही। यात्रा शहर में निकली तो जगह-जगह स्वागत किया गया। शोभायात्रा कल्याणी देवी, डा। पांडेय चौराहा, बलुआ घाट, तिलक रोड, मु_ीगंज थाना, हटिया चौराहा, चमेली बाई धर्मशाला, जानसेनगंज चौराहा, घंटाघर, कोतवाली, अतरसुइया चौराहा, टैगोर पब्लिक स्कूल होते हुए शनि धाम पर पहुंची। विकास गुलाटी, प्रसून सेठ, जुगराज यादव, पीयूष सेठ, जेपी धवन, डा। शंकर दयाल श्रीवास्तव, रंजीत पुरी, मिनी सेठ, साक्षी गुलाटी, स्वाति सेठ आदि ने शनिदेव की आरती की। पीठाधीश्वर पराग महाराज ने आरती करके तीसरे दिन के कार्यक्रम की पूर्णाहुति हुई।