प्रयागराज ब्यूरो । यह आदेश 27 जनवरी की रात आठ बजे तक लागू होगा। चिकित्सा एवं प्रशासनिक विभागों की गाडिय़ों पर यह आदेश लागू नहीं होगा। मतलब कि अधिकारियों व उनके विभागों और चिकित्सा से जुड़े वाहन नहीं रोके जाएंगे। श्रद्धालुओं की गाडिय़ों को पार्क कराने के लिए नए प्लान तैयार किए गए हैं। इस आदेश का पालन कराने के लिए परेड ग्राउंड से ही पुलिस के जवानों की ड्यूटियां लगाई जाएंगी।

परेड से पैदल ही जाना होगा संगम
माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की गाडिय़ां परेड क्षेत्र प्लान नंबर 17 पर बनाए गए पार्किंग स्थल पर पार्क किए जाएंगे। यहां से श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र में पैदल ही प्रवेश दिया जाएगा। वाहन पार्किंग हेलीपैड व काली सड़क माघ मेला पुलिस लाइंस के सामने और ओल्ड जीटी कछार में भी गाडिय़ां पार्क कराई जाएंगी। बंसत पंचमी स्नान पर्व पर यदि भीड़ बढ़ी तो श्रद्धालुओं को और भी पैदल चलना होगा। क्योंकि भीड़ बढऩे की दशा में मीरजापुर व रीवां से आने वाले सभी वाहन लेप्रोसी चौराहा नव प्रयागम पार्किंग स्थल पर रोक दी जाएंगी। इसी तरह जौनपुर वाराणसी रूट के वाहनों को कटका तिराहे से डायवर्ट करके चीनी मिल में पार्क कराया जाएगा। कानपुर की ओर से आने वाले वाहनों को सीएमपी डिग्री कॉलेज, केपी इंटर कॉलेज व बक्शी बांध कछार में पार्क करा दिए जाएंगे। फिर यहां से श्रद्धालुओं को संगम या मेला क्षेत्र तक पैदल जाना होगा। पैदल आवागमन करने वाले श्रद्धालुओं जीटी जवाहर से प्रवेश करेंगे और काली सड़क रैंप से होते हुए संगम अपर मार्ग तक जाएंगे। जबकि संगम से स्नान बाद वापस करने के लिए अक्षयवर्ट मार्ग से होते हुए इंटर लाकिंग रोड से जगदीश रैंप मार्ग एवं त्रिवेणी मार्ग चौराहे से परेड पार्किंग स्थल पहुंचेंगे।

क्षयवट दर्शन रहेगा बंद
अफसरों ने कहा है कि प्रमुख स्नान पर्व अक्षयवट दर्शन पर प्रतिबंध रहेगा। यानी बसंत पंचमी पर तीन चार किलोमीटर से भी अधिक पैदल चलकर संगम पहुंचने वाले श्रद्धालु अक्षयवट का दर्शन नहीं कर सकेंगे। अक्षयवट का दर्शन करने के लिए सामान्य दिनों में सुबह सात बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक ही आना होगा। ऐसी स्थिति में अक्षयवट दर्शन की मंशा लेकर संगम स्नान के लिए आने वाले बाहरी श्रद्धालुओं यदि एक दो दिन नहीं रुके तो अक्षयवट का दर्शन नहीं कर सकेंगे।

यह प्लान मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और उनकी सुरक्षा के मद्देनजर बनाया गया है। बनाए गए प्लान का पालन कराने के लिए नाके-नाके पर पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे। नियमानुसार आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।
आदित्य शुक्ला, एसएसपी माघ मेला