-फाफामऊ से लगे मोरहूं में संजय यादव की हत्या का खुलासा

-पिता के कत्ल का बदला लेने के लिए मंचू ने दोस्त के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम

PRAYAGRAJ: फाफामऊ से लगे मोरहू में संजय यादव (35) की हत्या के पीछे का कारण खून का बदला खून था। पकड़े गए तीन में मुख्य आरोपित मंचू ने यह बात कबूल की। उसने पुलिस को बताया कि कि संजय ने खुद नशे में कहा था कि उसी ने मेरे पिता को पानी में डुबोकर मारा था। जबकि सभी पिता के मौत को हादसा मान र शांत बैठ गए थे। वह धमकी दिया था कि मेरे पिता की तरह व मुझे भी मार देगा। पिता के कत्ल का बदला लेने के लिए ही उसने दोस्त के साथ मिलकर संजय को ईट-पत्थर से पीटकर मौत के घाट उतार दिया।

नाबालिग सहित तीन आरोपित गिरफ्तार

घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी अतुल शर्मा ने बताया कि मोरहूं गांव निवासी संजय यादव अक्सर सागर हरिजन के घर आया-जाया करता था। सोमवार रात जब वह सागर के घर पकड़ा गया और लोगों ने पिटाई की तो पिता के कत्ल की बात सुन खार खाए बैठे मंचू उर्फ संजय हरिजन को मौका मिल गया। वह गांव के ही दोस्त राधेश्याम हरिजन के साथ निकला और संजय को ढांढस बंधाते ले गया। नाले के पास दोनों ने उसकी ईट पत्थर से पीट-पीट कर हत्या कर दी। खून के धब्बे से खराब हुए कपड़ों को दोनों आरोपितों ने राधेश्याम के घर में छिपा दिया। बाद में राधेश्याम ने अपने नाबालिग भाई शुग्गू उर्फ सोनू हरिजन से कपड़ों को जलवा दिया। मृतक के भाई राजू यादव ने मंसू, राधेश्याम व सागर के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सोरांव इंस्पेक्टर अरुण कुमार चतुर्वेदी ने गिरफ्तार कर पूछताछ किया तो सच्चाई सामने आई।