प्रयागराज (ब्‍यूरो)। रात के वक्त हंसी खुशी पूरा परिवार सोया था। सुबह आंख खुली तो पूरे घर में मातम पसर गया। एक कमरे में सब्जी व्यापारी गुलाबचंद्र केसरवानी की बॉडी फांसी के फंदे से लटक रही थी। यह देखकर बच्चे और पत्नी चीख पड़ी। आवाज सुनकर घर में रहने वाले किराएदार दौड़ पड़े। बात मोहल्ले वालों को पता चली तो तमाम लोग मौके पर जा पहुंचे। खबर पाते ही फोरेंसिक टीम के साथ थाना पुलिस भी पहुंच गई। छानबीन के बाद पुलिस के द्वारा बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया। पुलिस देर रात तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करती रही। ऐसी स्थिति में लोगों के बीच उसकी मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चा होती रही। उसकी लाइफ में कोई ऐसी स्थिति नहीं थी जिससे वे सुसाइड करे। यह स्थिति लोगों की आशंकाओं को और भी बल देती रही। घटना शहर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र स्थित पुराना कटरा खोवा मण्डी की है।

फोरेंसिक टीम ने भी की जांच
मृतक गुलाबचंद्र केसरवानी पुराना कटरा खोवा मण्डी का निवासी था। वह अपने निजी मकान के कुछ हिस्सों में किराएदार रखा है। जबकि अन्य कमरों में वह खुद परिवार के साथ रहता था। परिवार में उसके दो बेटे और दो बेटियों संग पत्नी भी है। रविवार रात गुलाबचंद्र सब्जी बेचकर घर पहुंचा। रोज की तरह सभी खाना खाए और हंसी खुशी सो गए। परिजनों की माने तो भोर में बेटा उठा तो वह उसे दौड़कर आने के लिए कहा। बेटा दौडऩे के लिए चला गया। पत्नी व अन्य बच्चे सो रहे थे। इसके बाद क्या हुआ किसी को कुछ नहीं पता। बेटा दौड़कर वापस आया और पत्नी व अन्य बच्चे बिस्तर से उठ गए। परिजनों ने देखा तो गुलाबचंद्र की बॉडी चैनल के ऊपर घर के लगे ग्रिल से बंधी रस्सी के सहारे कमरे की तरफ लटक रही थी। यह देखते ही पूरा परिवार चीख पड़ा। लोग बताते हैं कि सब्जी बेचकर व कमरे के किराए से इतना पैसा उसे मिल जाता था कि जिंदगी स्मूथली चल रही थी। उसके पास फांसी लगाकर सुसाइड करने जैसी कोई विशेष वजह नहीं थी। ऐसी स्थिति में लोगों के बीच उसकी मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं। उधर मौत का कारण स्पष्ट रूप से जानने के लिए पुलिस देर रात तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करती।

तफ्तीश में मौके से कुछ खास चीजें नहीं मिली हैं। बॉडी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्थिति क्लियर होगी। प्रथम दृष्टया देखने से लग रहा कि वह खुद फांसी लगाकर सुसाइड किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो तहरीर मिलेगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्रदीप कुमार सिंह, थाना प्रभारी कर्नलगंज