प्रयागराज (ब्‍यूरो)। सीएमपी डिग्री कॉलेज में शनिवार को पैरेंट टीचर मीटिंग का आयोजन किया गया। कमेटी के सदस्यों में डॉ। चंदन कुमार, डॉ। सपना मौर्या, डॉ। कीर्ति राजे और डॉ। एसपी सिंह ने महाविद्यालय में चल रहे कोर्स और शार्ट टर्म कोर्स के बारे में बताया।

शार्ट टर्म कोर्सों के बारे में बताया
संचालन कर रहीं डॉ। कीर्ति राजे ने अभिभावकों और छात्रों को बताया कि इस साल कौन कौन से कोर्स नये शुरू किये जा रहे हैं। पीजी और पीएचडी प्रोग्राम पर भी चर्चा हुई। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो। अजय प्रकाश खरे ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में चुनौतियां बढ़ी हैं। इसके लिए छात्रों को तैयार किया जाना जरूरी है। इसी के चलते शॉर्ट टर्म कोर्सेज, वोकेशनल कोर्सेज, साफ्ट स्किल्स, बीसीए, पीजीडीसीए कोर्स को शुरू किया जा रहा है। संस्कृत विभाग की डॉ। दीप्ति विष्णु ने कॅरियर काउंसलिंग सेल, प्लेसमेंट सेल, वूमेन सेल, अर्न व्हाईल यू लर्न, वोकेशनल कोर्सेज, पैरेंट टीचर एसोसिएशन आदि सुविधाओं की जानकारी दी। केमेस्ट्री डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ। आरती गुप्ता से अभिभावकों ने समस्याओं को साझा किया। अभिभावकों ने सुझाव दिया की हर छात्रों के नंबरों में समानता हो। हिंदी और इंग्लिश मीडियम के बच्चों पर अलग से ध्यान दें। पीएचडी, में फेलोशिप मिले, गल्र्स वाशरूम, क्लासरूम मेंटेनेंस आदि विषयों पर ध्यान आकर्षित किया। इस अवसर पर डॉ। सरोज सिंह, डॉ। अर्चना खरे, डॉ। संतोष श्रीवास्तव मौजूद रहे।