513 स्टूडेंट्स को नीट काउंसिलिंग में मिली हरी झंडी

ALLAHABAD: नीट काउंसिलिंग में शामिल होने की चाहत में सोमवार को डाक्यूमेंट की जांच कराने के लिए बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स पहुंचे। स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के टेली मेडिसिन सेंटर में नीट काउंसिलिंग के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच सोमवार को भी जारी रही। डाक्यूमेंट की जांच में कुल 99 स्टूडेंट्स के अंक पत्र व प्रमाण पत्र में गड़बड़ी पायी गई। इसमें अंक पत्र व प्रमाण पत्रों में नाम व जन्मतिथि गलत मिली, इससे उन्हें काउंसिलिंग में शामिल होने की अनुमति नहीं मिली। 25 अभ्यर्थियों का दस्तावेज ठीक कराने के लिए महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा को भेजा दिया गया।

बारिस के बाद भी पहुंचे स्टूडेंट्स

सोमवार की सुबह से शुरू हुई तेज बारिश के बाद भी काउंसिलिंग की चाह रखने वाले स्टूडेंट्स का उत्साह कम नहीं हुआ। कुल 311 से 450 अंक तक पाने वाले अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की पड़ताल की गई। इसमें 513 अभ्यर्थी काउंसिलिंग के लिए पात्र मिले। काउंसिलिंग देख रहे डॉ। आरबी कमल ने बताया कि 266 सामान्य, 124 ओबीसी व 123 एसटी के अभ्यर्थियों के दस्तावेजों में कोई गड़बड़ी नहीं मिली। भीड़ को देखते हुए चार काउंटर बढ़ाए गए। अब दस काउंटरों से दस्तावेजों की जांच हो रही है। दस्तावेज जांचने का सिलसिला 13 जुलाई तक चलेगा। इसके बाद 15 व 16 जुलाई को ऑनलाइन काउंसिलिंग होगी। काउंसिलिंग के बाद प्रवेश प्रक्रिया 31 अगस्त तक चलेगी।