अफवाहों से लोगों को बचाने के लिए जन सामान्य तक आवश्यक सूचनाएं पहुंचाने की कोशिश की जाए। माघमेले में शनिवार को क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित शिविर में कोविड-19 जन जागरूकता चेतना रथों को रवाना किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस सलिल राय ने कहा कि माघ मेले जैसे आयोजनों का उपयोग जन सामान्य तक सूचनाएं पहुंचाने के लिए बेहतर तरीके से किया जा सकता है।

आसानी से पहुंच जाता है संदेश

विशिष्टि अतिथि आईजी केपी सिंह ने लोगों तक सही और आवश्यक सूचनाएं पहुंचाने में छात्रों और युवाओं की भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि माघमेले में क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जन जागरूकता के संदेश पहुंचाने की कोशिश महत्वपूर्ण है। मेलाधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने कहा कि मेले को कोविड संक्रमण से मुक्त रखने के सभी एहतियाती उपाय किये जा रहे हैं। लोक सम्पर्क ब्यूरो, लखनऊ के संयुक्त निदेशक सुनील कमार शुक्ल ने कहा कि ब्यूरो द्वारा यह प्रचार अभियान पूरे मेलावधि तक जारी रहेगा। चीफ गेस्ट ने शिविर में स्थापित प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया और हरी झंडी दिखाकर चेतना रथों को रवाना किया। इस अवसर पर विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल के एनसीसी के कैडेटों और स्काउट गाइड ने अतिथियों को सलामी भी दी। संयुक्त निदेशक श्री शुक्ल ने ब्यूरो की ओर से अतिथियों को सम्मानित किया गया। संचालन और धन्यवाद ज्ञापन ब्यूरो प्रयागराज के उप निदेशक आरिफ हुसैन रिजवी ने किया।