जगह-जगह है हादसे का इंतजाम, हो सकता है काम तमाम

खोद कर छोड़ी सड़कों पर फिसल कर गिर रहा शहर

डीएम ने अधिकारियों को दिए आदेश, तत्काल बनाएं सड़क

ALLAHABAD: शहर में सीवर लाइन बिछाने, पाइप लाइन डालने तो प्राइवेट कंपनियों के केबिल डालने के नाम पर ठेकेदारों ने शहर की सड़कों व गलियों की ऐसी-तैसी कर रखी है। हर रोड पर दुर्घटना का इंतजाम कर रखा है। कब-कहां कौन सी रोड बैठ जाए। कहां गढ्डा हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। इसलिए अपनी सुरक्षा खुद करें। रोड पर बेफिक्री के साथ नहीं बल्कि सतर्कता के साथ चलें। कहीं आप दुर्घटना के शिकार न हो जाएं।

जगह-जगह बैठ गई सड़क

पुराने शहर व सिविल लाइंस एरिया में कहीं भी निकल जाइए दस-बीस जगह गढ्डे मिल जाएंगे। रोड धंसी हुई व पटरी पर बड़े-बड़े पोल नजर आएंगे जो शहर में कराए जा रहे कार्यो की पोल खोल रहे हैं। हॉट स्टफ चौराहा, स्वरूपरानी पार्क, नगर निगम रोड, पीडी टंडन रोड, महात्मा गांधी मार्ग, होटल मिलन वाली रोड के साथ ही नवाब-युसुफ रोड पर भी जगह-जगह सड़क बैठ गई है।

सिविल लाइंस की राह में गड्ढे

पुराने शहर के साथ ही सिविल लाइंस एरिया की भी हालत खराब है। हर रोड खोद कर छोड़ दी गई है। हनुमान मंदिर चौराहे से पत्रिका चौराहा, रोडवेज चौराहा से धोबीघाट चौराहा के साथ ही सिविल लाइंस से लिंक अप कई रोड जगह-जगह खोद कर छोड़ दी गई हैं। रास्ता बंद हो गया है, जिसमें बरसात का पानी भर गया है और बारिश होने से चारों तरफ कीचड़ ही कीचड़ हो गया है।

लगाएं खतरे का साइन बोर्ड

पहली बारिश के बाद ही शहर में चल रहे कार्यो की पोल खुलते ही जिलाधिकारी संजय कुमार ने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने, गढ्डों को पाटने व समस्या को दूर करने की चेतावनी दी है। साथ ही यह भी कहा है कि जहां-जहां भी गड्ढे हुए हैं और जहां काम चल रहा है वहां खतरे के साइन बोर्ड लगाए जाएं और प्लानिंग के तहत कार्य कराते हुए पूरा किया जाए। यही नहीं कार्यो की निगरानी के लिए जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती कर दी है।

निगरानी के लिए हुए मजिस्ट्रेट

1- शिवकुटी, बघाड़ा, गोविंदपुर, सलोरी, अल्लापुर, ईश्वर शरण

एसीएम फ‌र्स्ट- 9454417832

मो। लुकमान खां अधिशासी अभियंता- 9473942664

2- सिविल लाइंस

एडीएम सिटी- 9454417809

जेपी मणि प्रोजेक्ट मैनेजर-9473942674

पुष्कर श्रीवास्तव, एडीए 9415367448

3- चोक, नुरूल्ला रोड-करेली क्षेत्र

एसीएम-सेकेंड 9454417833

एसपी त्रिपाठी असिस्टेंट इंजीनियर-8564024387

4. कीडगंज, अतरसुइया, मीरापुर

एसीएम-तृतीय-9454417834

बीके भदौरिया अधिशासी अभियंता- 9437942173

5. दारागंज, अल्लापुर

एसीएम-चतुर्थ

एसके रंजन अधीक्षण अभियंता-9473942673