डीएम ने कलेक्ट्रेट, तहसील सदर और विकास भवन का किया दौरा

ALLAHABAD: डीएम संजय कुमार द्वारा शनिवार को कलेक्ट्रेट, तहसील सदर, विकास भवन सहित जिला बार एसोसिएशन चुनाव का जायजा लिया। उनके औचक निरीक्षण के दौरान अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा। सुबह नौ बजे कलेक्ट्रेट परिसर में एडीएम सिटी पुनीत शुक्ला के साथ उन्होंने संग्रह, नजारत, भूलेख, लेखागार माल, शस्त्र अनुभाग, कोषागार, चकबंदी आदि पहुंचकर सेवा और जीपीएफ पुस्तिका का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालयों में उचित प्रकाश व्यवस्था किए जाने के आदेश भी दिए। कहा कि संबंधित पत्रावलियों के बेहतर रखरखाव के साथ साफ-सफाई दुरुस्त रखी जाए। विकास भवन में उन्होंने अधिकारियों को सुबह नौ से 11 बजे के बीच जनसमस्याओं के निराकरण के पश्चात क्षेत्र में जाकर समस्याओं के निस्तारण के आदेश दिए।

चीफ प्राक्टर को दिया आश्वासन

जिला बार एसोसिएशन चुनाव की सुरक्षा मददेनजर डीएम ने आरएएफ कमांडेंट दिनेश सिंह चंदेल व एडीएम सिटी के साथ कचहरी परिसर का मुआयना किया। उन्होंने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए परिसर में आरएएफ व पुलिस की पर्याप्त तैनाती के आदेश भी दिए। इसके बाद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी परिसर के छात्रसंघ परिसर पहुंचकर उन्होंनें चीफ प्राक्टर कानून व्यवस्था बनाए रखने का आश्वासन दिया। उन्होंने पिछले दिनों यूनिवर्सिटी परिसर में हुए उपद्रव से जुड़ी मामलों पर अधिकारियों से चर्चा भी की।