प्रयागराज ब्यूरो । यात्री रेलवे स्टेशन पर खड़ा है। अचानक उसे प्रेशर आ गया। अब वह कहीं जा नहीं सकता है। यात्री ने स्टेशन पर टायलेट का इस्तेमाल कर लिया। मगर इसके बाद झगड़ा शुरू हो गया। क्योंकि रेल यात्री के पास फुटकर नहीं है। टायलेट पर मौजूद कर्मचारी ने खुल्ला देने से इंकार कर दिया। जिससे झगड़ा बढ़ गया। ऐसी तमाम शिकायतों को रेलवे ने गंभीरता से लेते हुए नई व्यवस्था लागू की है। अब रेलवे स्टेशनों पर टायलेट में क्यू आर कोड लगाया गया है ताकि फुटकर के लिए झगड़ा न हो।

टायलेट में लगा क्यू आर कोड

रेलवे के पे एण्ड यूज टायलेट में अब डिजिटल पेमेंट किया जा सकेगा। उत्तर मध्य रेलवे ने यात्रियों की फुटकर की समस्या को देखते हुए डिजिटल पेमेंट को प्रमोट किया है। रेलवे टायलेट पर क्यू आर कोड स्कैन करके पेमेंट की व्यवस्था शुरू कर दी है। इससे यात्रियों को टायलेट यूज करने में आसानी होगी। वहीं, टायलेट यूज करने के बाद फुटकर पैसे के लिए कर्मचारी और यात्री के बीच झगड़ा भी नहीं होगा।

यात्रियों की समस्या को देखते हुए टायलेट में क्यू आर कोड लगाने का निर्णय लिया गया है। दरअसल, फुटकर पैसे को लेकर झगड़े की शिकायतें मिलती थीं, जिस पर यह व्यवस्था लागू की गई है।

अमित मालवीय, जनसम्पर्क अधिकारी