प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज- साइबर अपराध जागरूकता गोष्ठी का आयोजन प्रयागराज सीनियर सिटीजन कौंसिल द्वारा रविवार को होटल रामा कॉन्टिनेंटल में किया गया। सभा का शुभारंभ सामूहिक राष्ट्रगान से हुआ। संचालन करते हुए उपाध्यक्ष नरेश राय द्वारा मुख्य वक्ता साइबर क्राइम आफिसर जेपी सिंह से परिचित कराया। जस्टिस राजेश कुमार ने संस्था में होने वाले भविष्य के कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला।
अनाधिकृत ऐप मत करें डाउनलोड
मुख्य वक्ता ने कहा कि मोबाइल पर आने वाली ओटीपी को किसी से भी शेयर नहीं करना चाहिए .सर्वप्रथम आने वाले मैसेज को सावधानीपूर्वक पढऩा चाहिए। कोई भी अनाधिकृत एप डाउनलोड ना करें। इस पर यदि कोई भूलवश दुर्घटना हो तो तुरंत सबसे पहले टोल फ्र नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करनी चाहिए और साइबर क्राइम ऑफिसर सेल कचहरी रोड पुलिस लाइन से संपर्क करें। नागरिकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर बहुत सौहार्दपूर्ण तरीके से दिया। जेपी सिंह को स्मृति चिन्ह रविन्द्र गुप्ता द्वारा देकर सम्मानित किया और अध्यक्ष राजीव महेश्वरी ने संस्था के निशुल्क नेत्र प्रशिक्षण कार्यक्रम की सूचना दी। वी के मित्तल ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिनेश रस्तोगी , देश दीपक आर्य , सुनील धवन , ललित जयसवाल, राम जी वैश्य, जी के खरे आदि आदि उपस्थित थे।