प्रयागराज ब्यूरो । सीएमओ आफिस में मारपीट करने वाले दोनों डॉक्टरों को मेडिकल बोर्ड से हटा दिया गया है। इन दोनों ने 26 फरवरी को ड्यूटी के दौरान एक दूसरे मारपीट की थी। इस घटना के बाद सीएमओ आफिस में चर्चा का बाजार गर्म रहा था। मामला इतना बढ़ गया था कि सीएमओ को पुलिस को बुलाना पड़ गया था। दोनेां डॉक्टर अलग अलग अस्पतालों में तैनात हैं लेकिन हर सोमवार लगने वाले दिव्यांग मेडिकल कैंप में उनको अटैच किया गया है।
क्या था मामला
मामला यह था कि डॉ। सुधांशु मंडल और डॉ। आलोक पाठक 26 फरवरी को मेडिकल बोर्ड में दिव्यांगों का परीक्षण कर रहे थे। तभी दोनों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट होने लगी। मामला इतना बढ़ा कि मौके पर पुलिस पहुंच गई। किसी तरह दोनों को शांत कराया गयॉ इसकी वजह स कई दिव्यांग बिना सर्टिफिकेट लिए घर चले गए। डॉ। पाठक का कहना था कि सुधांशु ने उन्हें जमीन पर पटककर मारा था जिसमें वह चोटिल हो गए थे। डॉॅ सुधांशु मंडल भगवतपुर अस्पताल और डॉ। पाठक एक अन्य अस्पताल में तैनात हैं। अब यह दोनों सोमवार को होने वाले दिव्यांग परीक्षण शिविर में नजर नही आएंगे।