प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज- एमएलएन मेडिकल कॉलेज परिसर में चल रही नीट यूजी काउंसिलिंग के अंतिम दिन 700 कैंडिडेट्स का डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया गया। इस तरह से कुल मिलाकर 2500 अभ्यर्थियों के डाक्यूमेंट अब तक जांचे गए। इसके बाद शनिवार शाम चार बजे इस प्रक्रिया को खत्म कर दिया गया। शाम पांच बजे से च्वाइस लाकिंग प्रक्रिया शुरू करा दी गई। अभ्यर्थी घर बैठे पसंदीदा कॉलेज में सीट लॉक कर सकते हैं। तीस अगस्त को रिजल्ट आने के बाद उन्हे पता लगेगा कि किस मेडिकल कॉलेज में उनको एडमिशन लेना है। यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन संपन्न कराई जानी है।

29 अगस्त तक मिलेगा मौका

अभ्यर्थियों को मेडिकल कॉलेजेस में च्वाइस लाकिंग का मौका 29 अगस्त तक दिया जाएगा। 31 अगस्त से पांच सितंबर तक कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया चलाई जाएगी। यूपी में काउंसिलिंग के लिए 20 सेंटर बनाए गए हैं, जिसमें से एमएलएन मेडिकल कॉलेज भी एक है। यहां पर एमएलएन मेडिकल कॉलेज सहित वाराणसी के हेरिटेज कॉलेज और प्रयागराज के यूनाइटेड मेडिसिटी के लिए काउंसिलिंग की जा रही है। तीनों कॉलेजों की कुल मिलाकर 517 सीटें हैं।

यूपी कोटे की कितनी सीटों के लिए हो रही काउंसिलिंग

सरकारी कॉलेजों की एमबीबीएस सीट- 3839

निजी कॉलेजों की एमबीबीएस सीट- 5950

केजीएमयू की डेंटल सीट- 51

निजी कॉलेजों की डेंटल सीट- 2150

शनिवार को डाक्यूमेँट वेरिफिकेशन का आखिरी दिन था, इस दौरान 700 कैंडिडेट के डाक्यूमेँट की जांच हुई। कुल ािमलकर ढाई हजार अभ्यर्थियों का डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन यहां से हुआ है। च्वाइस लाकिंग का रिजल्ट तीस अगस्त को आना है।

डॉ। कविता चावला, प्रभारी, यूजी नीट काउंसिलिंग, एमएलएन मेडिकल कॉलेज प्रयागराज