प्रयागराज (ब्‍यूरो)। यूनिवर्सल ह्यूमन वेलफेयर सोसायटी व उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में हिन्दुस्तानी एकेडमी में शुक्रवार को कवि सम्मेलन व मुशायरे का प्रोग्राम आयोजित किया गया। प्रोग्राम की अध्यक्षता जस्टिस धीरेन्द्र पाल वाष्र्णेय ने की। चीफ गेस्ट के रूप में मेयर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी मौजूद रहे। उन्होंने विभिन्न कवियों और शायरों को सम्मानित किया। सीएमपी पीजी कॉलेज के उर्दू डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ सैयद अली हैदर रिजवी, कंज्यूमर फोरम के नियंत्रक मो। अहमद अंसारी, एसपी पीएचक्यू इरफान अंसारी व अंजुमन रुहे अदब के सेक्रेटरी सैय्यद इरफान अली का आयोजक शफकत अब्बास पाशा ने गेस्ट्स का वेलकम किया।

दीवार नफरतों की गिराओ तो बात हो
अता रहमान के संचालन में कवि व शायर मखदूम फूलपूरी ने पढ़ा 'कोई भी दौर हो खुद को कभी बेदीन न करना। किसी हंसते हुए इंसान को ग़मगीन न करना।। नायाब बलियावी ने पढ़ा 'न टूट सकेगा हिन्दुस्तान न टूट सकेगा हिन्दुस्तान-लहू के एक एक कतरे को कर देंगे क़ुर्बानÓ। यूके से प्रयागराज आए जफर अब्बास ने पढ़ा इस गर्मीए आशों पे मोहब्बत के तसद्दुक शायद मेरी नफ्जों में हरारत है अभी तक। जलाल फूलपूरी ने पढ़ा शम्मे वफा दिलों में जलाओ तो बात हो। दीवार नफरतों की गिराओ तो बात हो। लोकेश शुक्ल, वन्दना शुक्ला, नीलीमा मिश्रा, मिस्बाह इलाहाबादी, मखदूम फूलपूरी, फरमूद इलाहाबादी, जफर इलाहाबादी, शहंशाह सोनवी, जलाल फूलपूरी, इरफान लखनवी, अशरफ उन्नावी ने देश के शहीद रणबांकुरों को समर्पित रचनाओं व शेयो शायरी के माध्यम से खेराजे अकीदत पेश की।

बेहतर काम करने वाले सम्मानित
इस मौके पर समाज में अलग अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय व उत्कृष्ट कार्य करने वाले दर्जनो लोगों को शॉल ओढ़ाकर व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। नार्मल डिलीवरी में ख्याति हासिल कर देश विदेश व प्रदेश के अन्य शहरों में सम्मानित गायनकोलॉजिस्ट डॉ नाज़ फात्मा, डॉ बीबी अग्रवाल, डॉ इन्तेखाब आलम, डॉ फुजैल फारुकी, डॉ जमशेद अली, मौलाना वारसी, अशरफ अली बेग, तारिक खान, ज़ुलकरनैन आब्दी, आगा सफदर, सैय्यद मकसूद रिजवी, सायमा रहमान, शाइस्ता शकील, नसीमा बानो, बबीता जायसवाल, सैय्यद अशरफ, सरदार चरणजीत सिंह आदि को यूनिवर्सल ह्यूमन वेलफेयर सोसायटी अवार्ड से सम्मानित किया गया। हसन नकवी, अजमत पाशा, जफर रजा, अब्बास गुड्डू, ताहा अब्बास, अजरा शाहिद, सुनील अहमद, अर्सलान खान, अरशद नकवी, सैय्यद मोहम्मद अस्करी, जामिन हसन आदि शामिल रहे।