प्रयागराज ब्यूरो । रातों-रात लखपति बनने की चाहत ई-रिक्शा चालकों को चोर बना दिया। बहुत जल्द अमीर बनने का नशा चढ़ा तो रिक्शा चलाना छोड़कर चोरी करने लगे। छोटी मोटी चोरियों सपने पूरे होते नहीं दिखाई दे रहे थे। इसलिए 25 दिसंबर की रात बड़ा हाथ मारने का प्लान साथी चोर के साथ बनाया। प्लान के तहत शहर के अटाला स्थित कुंदन ज्वैलर्स पर टारगेट फिक्स किए। फिक्स टारगेट पर पहुंचे शातिर पहले चैनल का ताला तोड़े फिर रॉड से शटर को टेढ़ा करके खोल लिए। इसके बाद अंदर दुकान के अंदर रखी लाखों की ज्वैलरी समेट कर चंपत हो गए। शिकायत के बाद खुल्दाबाद पुलिस ने दोनों शातिर चोरों को पांचवे दिन दबोच लिया। दोनों के पास से चोरी के कीमती जेवरात बरामद हुए। दोनों के तीसरे साथी की तलाश अभी जारी है।

घटना के पांचवें दिन पुलिस ने दबोचा
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार शातिर चोरों में एक का नाम मो। चांद पुत्र हन्नान शेख है। वह करामत की चौकी नया रसूलपुर हड्डी गोदाम का रहने वाला है। जबकि उसका साथी सोइम शेख पुत्र स्व। सादिक शेख अबूबकर मस्जिद मुस्तफा गार्डेन के पीछे हड्डी गोदाम झुग्गी झोपड़ी थाना करेली एरिया का है। पूछताछ में पुलिस को दोनों ने बताया कि घटना को अंजाम देने में उसका एक साथी और भी था। चोरी में मिले कुछ जेवरात लेकर वह भागा हुआ है। कड़ाई से पूछताछ में दोनों ने जो बातें बताईं उसे सुनकर पुलिस भी चकरा गई। पुलिस की मानें तो दोनों ने कहा कि वे चोरी करने से पहले ई-रिक्शा चलाया करते थे। जितने पैसे मिलते थे उससे उनका परिवार तो चल जाता था, मगर उससे वे अमीर नहीं बन पाते। अमीर बनने के लिए रिक्शा चलाने का काम छोड़कर चोरी करने लगे। अटाला रोशन बाग स्थित ज्वैलरी शॉप में चोरी से पहले वे दो दिन रेकी किए थे। रेकी के बाद वे भागे हुए साथी संग मिलकर वारदात को अंजाम दिए। दुकानदार की शिकायत पर केस दर्ज करके पुलिस चोरों की तलाश कर रही थी। सटीक सूचना पर पुलिस दोनों को अटाला से गिरफ्तार कर ली। पूछताछ में दोनों के पास से दुकान में चुराई गई सोने की छह अंगूठी, दो जोड़ा चांदी की पायल, जंजीर, नौ जोड़ा सोने का कान का झाला बिजली बिजली, एक जोड़ा कान की बाली सोने की, मोती लगा हुआ, एक माथे का झूमर सोने का, व 28000 रुपये कैस बरामद हुआ। बताया कि शेष ज्वैलरी भागे हुए साथी के पास है। अब पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। केस के खुलासे में उप निरीक्षक विनय कुमार यादव चौकी प्रभारी अटाला, उप निरीक्षक आशीष चौबे एसओजी प्रभारी, हेड कांस्टेबल अरविंद सिंह एसओजी, मनीष यादव, पुष्पेंद्र सिंह सहित आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे।

ज्वैलरी शॉप में चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। भागे हुए एक वांछित की तलाश जारी है। केस के खुलासे में लगाई गई टीम ने सराहनीय कार्य किया। पूछताछ में पता चला कि चोरी के पहले दोनों ई-रिक्शा चलाया करते थे।
विनोद कुमार सोनकर, निरीक्षक खुल्दाबाद थाना


पुलिस से पूछताछ कर खुलासे की मांग
केंद्रीय व्यापार मंडल की एक बैठक शुक्रवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष के कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में रोशन बाग में कुंदन ज्वैलर्स में हुई चोरी के संबंध में चर्चा की गई। इस घटना में खुल्दाबाद थाने ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनसे अधिकतर चोरी का माल बरामद हो गया है। 53000 नगद बरामद हुए हैं परंतु पीडि़त ज्वेलर्स से बात करने पर यह अवगत हुआ कि आर्टिफिशियल ज्वेलरी बरामद हुई है चांदी के बरामद आभूषण की मात्रा चोरी गई मात्रा से बहुत कम है इसी प्रकार सोने के बरामद आभूषण की मात्रा भी चोरी हुए आभूषणों की तुलना में बहुत कम है। बैठक में बताया गया कि पुलिस के मुताबिक जल्द ही तीसरें अभियुक्त को पकड़ कर बाकी माल बरामद किया जाएगा। केंद्रीय व्यापार मंडल के द्वारा संबंधित पुलिस अधिकारियों से यह अनुरोध किया गया है की चोरी गया बकाया आभूषण जल्द से जल्द बरामद करवाने का प्रयास करें जब तक पूरा माल बरामद नहीं हो जाता है तब तक हम सभी व्यापारी गण पुलिस अधिकारियों से बराबर संपर्क में रहकर चोरी का पूरा माल बरामद करवाने का प्रयास करेंगे।