-माघ मेला की सिक्योरिटी के लिए पुख्ता इंतजाम

-15 लाख रुपए इलाहाबाद को पुलिस हेड क्वार्टर ने दिया

ALLAHABAD: माघ मेले की सिक्योरिटी के लिए पुलिस के पास अब ड्रोन आ चुका है। यह आकाश से मानिटरिंग करेगा। माघ मेला के दौरान ड्रोन को स्पेशली लेने के लिए पुलिस हेड क्वार्टर की ओर से पहल की गई है। पुलिस हेड क्वार्टर ने इसके लिए क्भ् लाख रुपए का बजट पास किया है। इसके साथ ही प्रदेश के सभी जोन में एक ड्रोन देने की व्यवस्था की गई है।

पुलिस हेड क्वार्टर के एडीजी डॉक्टर सूर्य कुमार शुक्ला ने बताया कि माघ मेला को लेकर हमेशा ही पुलिस एलर्ट रहती है। ऐसे बड़े आयोजन आतंकियों के लिए साफ्ट टारगेट होते हैं। उनकी मानिटरिंग करना आसान नहीं होता। पुलिस अब माघ मेले के हर एरिया को कैमरे की नजर से देख सकती है। इसलिए ड्रोन का इंतजाम किया हो गया है। ड्रोन एक स्वचालित हेलीकाप्टर है जो हवा में उड़ने के साथ पूरी वीडियो रिकार्डिग भी कर सकती है।