डीएम ने किया उदघाटन, अभी तक प्राइवेट में मिलती थी सुविधा

ALLAHABAD: डफरिन हॉस्पिटल में गुरुवार को डीएम सुहास एलवाई ने दो गर्भ निरोधक साधनों अंतरा और छाया का फीता काटकर उदघाटन किया। इस मौके पर डीएम ने कहा कि दोनों सुविधाओं को प्रचार प्रसार की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इंजेक्टेबल गर्भ निरोधक अंतरा त्रैमासिक आधार पर लगाई जानी है। महिलाओं के लिए यह काफी सुविधाजनक व आसान होगी। अभी तक यह सुविधा प्राइवेट हॉस्पिटल्स में पैसों के आधार पर उपलब्ध कराई जाती थी। लेकिन अब यह सरकारी हॉस्पिटल में नि:शुल्क उपलब्ध होगी।

लाभार्थी व प्रेरक को मिलेगा प्रोत्साहन

इस मौके पर सीएम डॉ। गिरिजाशंकर बाजपेई ने बताया कि अंतरा कार्यक्रम के तहत लाभार्थी और प्रेरक को सौ रुपए प्रति डोज प्रोत्साहन दिया जाएगा। यह सुविधा ग्रामीण एरिया के सभी सीएचसी व पीएचसी भी उपलब्ध होगी। उदघाटन कार्यक्रम में 60 महिलाओं को अंतरा गर्भ निरोधक इंजेक्शन लगाया गया। डीएम ने डफरिन हॉस्पिटल का भ्रमण कर सीएमएस को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान एसीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार, डॉ। अनिल कुमार, डाक्ॅ। मीसम, डॉ। मनीषा गुप्ता, डीपीएम विनोद कुमार सिंह, मुकेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।