-पूजा पंडालों में सुबह से ही लगने लगी भक्तों की भीड़

-बंगाली समाज की ओर से अंजलि के बाद लगाया गया महाभोग

ALLAHABAD: नवरात्र के पावन अवसर पर आयोजित होने वाले दुर्गा पूजा महोत्सव अपने पूरे शबाब पर हैं। शहर के सभी दुर्गा पूजा पंडालों में सोमवार से शुरू हुए पूजन कार्यक्रम में मंगलवार को भी कई आयोजन हुए। कर्नलगंज दुर्गा पूजा बारवारी की ओर से सप्तमी के अवसर पर मां दुर्गा की आराधना अंजलि से शुरू हुई। इसमें बंगाली समाज के लोगों के साथ ही बड़ी संख्या अन्य श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा को पुष्प अर्पित करके उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद दोपहर में जगत-जननी मां भगवाती को भोग लगाया गया। उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। शहर के अन्य दुर्गा पूजा पंडालों में भी इसी प्रकार पुष्पांजलि से मंगलवार को पूजा आरम्भ हुई।

दिखा युवाओं का उत्साह

कर्नलगंज दुर्गा पूजा बारवारी में मंगलवार की शाम मां दुर्गा को रिझाने के लिए बंगाली समाज के पारम्परिक नृत्य धुनोची की प्रस्तुति हुई। जिसमें लोगों ने हाथों में धुनी लेकर पारम्परिक नृत्य की प्रस्तुति दी। इस दौरान युवाओं में धुनोची को लेकर गजब का उत्साह दिखाई दिया। युवाओं ने बड़ी संख्या में धुनोची नृत्य करके मां दुर्गा का रिझाया। इस विशेष नृत्य को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए। शाहगंज बारवारी दुर्गा पूजा में मंगलवार को कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई। इस अवसर पर बाल कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए भजन प्रतियोगिता का लोगों ने जमकर लुत्फ लिया। प्रतियोगिता में पचास से अधिक बच्चों ने पार्टिसिपेट किया। बच्चों की संगीत मय प्रस्तुति को देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। दुर्गा पूजा समिति के सचिव सतीश प्रजापति ने बताया कि आगामी दो दिनों तक दारागंज स्थित राधा रमण इंटर कालेज में दारागंज सार्वजनिक पूजा समिति की ओर से आयोजित दुर्गा पूजा में सप्तमी को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर पेश किए गए नृत्य नृत्येर ताले ताले को लोगों ने खूब पसंद किया।