अनजान युवक ने दिनेश शर्मा को फोन पर दी थी सेवा चयन बोर्ड में दस्तावेज बदले जाने की सूचना

डिप्टी सीएम के निर्देश पर देर रात पहुंचे शिक्षा विभाग और प्रशासनिक अधिकारी

ALLAHABAD: माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में रहता है। इस बार रविवार की रात एक अनजान कॉल ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से लेकर जिला प्रशासन तक को हिला दिया। इसके बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। पता चला कि किसी ने फोन करके डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को सूचना दी कि रात में कुछ लोग चयन बोर्ड में दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं। सूचना मिलते ही डिप्टी सीएम ने अपर सचिव संजय अग्रवाल को पूरे मामले की जानकारी देते हुए तत्काल चयन बोर्ड का निरीक्षण कराने का निर्देश दिया। इसके बाद अपर सचिव ने फोन काल और डिप्टी सीएम के निर्देश की सूचना जिला प्रशासन को देने के साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों की दी। उन्होंने यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव को भी तत्काल चयन बोर्ड पहुंचकर जांच कराने का निर्देश दिया।

बोर्ड कार्यालय पहुंचे अधिकारी

शासन से निर्देश मिलते ही यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव व शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड कार्यालय पहुंच गए। प्रशासन की ओर से सिटी मजिस्ट्रेट भी दलबल के साथ पहुंचे। रात करीब साढ़े आठ बजे चयन बोर्ड को खुलवाया गया। मामले की जानकारी होते ही चयन बोर्ड के उप सचिव नवलकिशोर भी पहुंचे। अधिकारियों की मौजूदगी में पूरे चयन बोर्ड का निरीक्षण किया गया। सीसीटीवी कैमरों की भी पड़ताल की गई, लेकिन कोई भी संदिग्ध चीज सामने नहीं आयी। इसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

अपर सचिव के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर चयन बोर्ड गई थी। वहां कुछ भी ऐसा नहीं दिखा जो संदिग्ध हो।

नीना श्रीवास्तव

सचिव, यूपी बोर्ड