प्रयागराज (ब्यूरो)। चित्रकूट के मऊ थाना स्थित मुर्का गांव निवासी अनीता मौर्या झूंसी में किराए का कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है और सीएमपी कालेज में एमए की छात्रा है। गुरुवार शाम झूंसी से अपने घर चित्रकूट जाने के लिए निकली थी और झूंसी से ई-रिक्शा पकड़ कर शहर की ओर जा रही थी। ई-रिक्शा शास्त्री पुल से जैसे ही दारागंज ढलान पर उतरने लगा तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दिया। ई-रिक्शा चालक अजय कुमार अनियंत्रित खो दिया और डिवाइडर से टकराकर पलट गया। हादसे में चालक समेत कई लोग घायल हो गए। कुछ लोगों को हल्की फुल्की चोट लगी थी तो वे लोग अपने आप ही निजी अस्पताल चले गए। इसी बीच लोगों ने 108 एम्बुलेंस को फोन किया सूचना पाकर एम्बुलेंस के ईएमटी सन्तोष भारतीया पायलट धर्मपाल यादव के साथ मौके पर पहुँचे और दोनों गंभीर रोगियों को ले जाकर एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया। अनीता के घर वालों को भी सूचना दे दी गई है।