प्रयागराज (ब्‍यूरो)। लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरुक करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा लगातार कोशिशें जारी हैं। हाल ही में आयेाग ने केवाईसी नाम का ऐप लांच किया है। इस ऐप के जरिए मतदाता अपने एरिया से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार की तमाम जानकारी जुटा सकेंगे। उसके संपत्ति से लेकर अपराधिक इतिहास तक इस ऐप के जरिए आसानी से पता किया जा सकेगा।

आसानी से पता होगा बैकग्राउंड
लोग चुनाव में अक्सर जानना चाहते हैं कि उन केउम्मीदवार ने शिक्षा कहां तक ग्रहण की है। वह आर्थिक रूप से कितना सक्षम है या उसका अपराधिक इतिहास तो नही है। लेकिन इन सवालों के जवाब जल्दी नही मिलते थे। लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव में केवाईसी ऐप के जरिए पूरी जानकारी उपलब्ध होगी। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है जिसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।

कौन सी जानकारी होगी उपलब्ध
केवाईसी ऐप पर उम्मीदवार का नाम, पिता, पति, पार्टी, उम्र, लिंग, पता, राज्य, विधानसभा, लोकसभा की जानकारी मेन डिस्प्ले में दिखाई देती है। उम्मीदवार द्वारा नामांकन के दौरान जो शपथ पत्र दाखिल किया है वह भी इस ऐप पर साफ नजर आता है। इसे एक क्लिक में देख सकते हैं। इसमें उम्मीदवार द्वारा प्रत्येक जानकारी दी जाती है। इस एप के जरिए मतदाता प्रत्याशियों की कुल आय और संपत्ति का ब्योरा भी देख सकते हैं। अगर किसी उम्मीदवार का क्रिमिनल बैकग्राउंड होता है तो ऐप में लाल रंग के हाइलाइट बॉक्स में इसकी जानकारी मिलती है। इतना ही नही केवाईसी ऐप के जरिए लोकसभा चुनाव के दौरान नामांकन, निरस्त नामांकन और नाम वापस लेने वाले उम्मीदवार की भी जानकारी प्राप्त होती है।

29 अप्रैल से होगी शुरुआत
प्रयागराज में कुल दो लोकसभा सीट हैं जिन पर चुनाव होना है। यहां पर मतदान छठवें चरण में 25 मई को होना है। 29 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हो जाएगी। इसके बाद नामांकन कराने वाले उम्मीदवारों की पूरी डिटेल इस ऐप से प्राप्त की जा सकेगी। बता दें कि प्रयागराज में फूलपुर और इलाहाबाद सीट के लिए नामांकन होगा। नए नियम के अनुसार किसी अपराधिक बैकग्राउंड वाले प्रत्याशी को अगर कोई दल टिकट देता है तो उसे इसका कारण भी बताना होगा। साथ ही इसकी जानकारी न्यूज पेपर और टेलीविजन पर भी देना जरूरी है।

फेक न्यूज से मिलेगा छुटकारा
अधिकारियों का कहना है कि चुनाव के दौरान सोशल मीडिया का इस्तेमाल अक्सर फेक न्यूज के लिए किया जाता है। किसी भी उम्मीदवार के खिलाफ एजेंडे के रूप में ऐसी गलत अफवाहे फैलाई जाती है। लेकिन केवाईसी के जरिए उम्मीदवार से जुड़ी सही रिपोर्ट मिलेगी। इससे सोशल मीडिया के प्रपोगंडा को रोकने में मदद मिलेगी। चुनाव के दौरान कई बार गलत अफवाह से उम्मीदवारों को काफी नुकसान का सामना भी करना पड़ता है।

वोटर्स को अपने उम्मीदवार की पूरी जानकारी प्राप्त हो, इसके लिए केवाईसी ऐप को लांच किया गया है। इसमें उम्मीदवार से जुड़ी सभी जानकारी मिलेगी। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसमें कई आप्शन भी मौजूद हैं।
फूलचंद, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रयागराज