-25 अक्टूबर तक ब्लैक लिस्टेड स्कूलों की फाइनल करनी थी सूची

-यह सूची फाइनल होने के बाद शुरू होगी केन्द्र बनाने की प्रक्रिया

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों में लगा है। लेकिन बोर्ड की तरफ से निर्धारित समय के हिसाब से काम होता नहीं दिख रहा। शायद यही वजह है कि बोर्ड की तरफ से परीक्षाओं के लिए केन्द्र बनाने की प्रक्रिया फिलहाल अटकी हुई है। बोर्ड की तरफ से अभी तक ब्लैक लिस्टेड स्कूलों की लिस्ट अभी तक तैयार नहीं हो सकी है। जबकि इसके लिए बोर्ड की तरफ से निर्धारित तिथि 25 अक्टूबर थी।

अतिसंवेदनशील जिलों पर रहेगीनजर

ब्लैक लिस्ट में शामिल स्कूलों की लिस्ट तैयार करते समय बोर्ड की नजर नकल के लिए अतिसंवेदनशील जिलों बलिया, आजमगढ़, जौनपुर, मथुरा आदि पर विशेष रहेगी। बोर्ड अधिकारियों की मानें तो अक्टूबर माह के आखिर या नवम्बर माह के प्रथम सप्ताह तक ब्लैक लिस्टेड स्कूलों की लिस्ट तैयार हो जाएगी। उसके बाद केन्द्र बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले स्कूलों में से परीक्षा केन्द्रों की सूची तैयार की जाएगी, ताकि परीक्षा की तैयारियां आगे बढ़ सकें। अधिकारियों ने बताया कि इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि पहले से ब्लैक लिस्टेड जिन स्कूलों का समय पूरा हो चुका है, उन्हें इससे बाहर कर दिया जाए। इसी कारण पूर्व निर्धारित समय बीतने के बाद भी कार्य पूरा नहीं हो सका।