-भारत रत्न राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन की जयंती पर कृतज्ञ शहरियों ने दी श्रद्धांजलि

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: भारत रत्न राजर्षि पुरुषोत्तमदास टंडन की जयंती पर गुरुवार को कृतज्ञ शहरियों ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। कल्याणी देवी स्थित लाजपत शिशु विहार में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने कहा कि विषम परिस्थिति में भी लक्ष्य भेदने की कला सीखने की कला टंडन जी से सीखनी चाहिए। इसके पहले उन्होंने 11 कबूतर उड़ाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को प्रमाणपत्र व पुरस्कार बांटे गए। इस दौरान आनंद जी टंडन, राजकुमार चोपड़ा, डॉ। शशि टंडन, कृष्णा बहल, कुंवर जी टंडन, आलोक खरे समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

कई जगह हुए आयोजन

खत्री सभा प्रयाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता रामजी कपूर ने की। अतरसुइया स्थित टंडन जी के निवास स्थान पर चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि द्वारा शुरुआत की गयी। इसके बाद राजर्षि टंडन के चित्र को खूबसूरत ढंग से सजाए गए बघ्घी पर रखकर भव्य शोभायात्रा की शुरुआत हुई। शोभायात्रा के दौरान सिटी के सात स्कूलों के करीब 600 बच्चे शामिल हुए। कार्यक्रम की चीफ गेस्ट मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने राजर्षि टंडन के योगदान पर चर्चा की। संयोजन दीपक मेहरोत्रा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री बृजेश मेहरोत्रा ने किया। कार्यक्रम का संचालन सतीश टंडन द्वारा किया गया। इस मौके पर सभा के पूर्व अध्यक्ष कुंवर जी टंडन, राकेश चढ्ढा, रवि मेहरोत्रा, अजीत खन्ना, नीरज मेहरोत्रा, सुरेन्द्र मेहरोत्रा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।