प्रयागराज (ब्यूरो)एसएसएल और जीएन झा हॉस्टल के छात्रों के बीच हुए बवाल के मामले में पुलिस ने आठ छात्रों की पहचान की है। इन उपद्रवी छात्रों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से की गई है। कर्नलगंज पुलिस ने हॉस्टल के अधीक्षकों और एयू प्रशासन से पहचाने गए छात्रों की डिटेल मांगी है। वहीं, पुलिस की कार्रवाई से हॉस्टल से तमाम छात्र गायब हैं।
सोमवार को हुआ था बवाल
सोमवार दोपहर में यूनियन भवन गेट के पास छोला भटूरा की दुकान पर दो छात्रों के बीच टकराव हो गया था। जिसमें एक छात्र एसएसएल और दूसरा छात्र जीएन झा का है। शाम होते होते दो छात्रों का झगड़ा हॉस्टलों के बीच में तब्दील हो गया। आधी रात को दोनों हॉस्टल के छात्र एक दूसरे पर पथराव करने लगे। इस दौरान बमबाजी भी की गई। घटना की सीसीटीवी फुटेज कर्नलगंज पुलिस को मिली है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि हॉस्टलों के अंदर से भी पत्थरबाजी हो रही है। बम फटने के बाद धुआं उड़ रहा है। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद सीसीटीवी फुटेज से आठ छात्रों की पहचान की है। इन छात्रों की डिटेल दोनों हॉस्टल के अधीक्षकों और एयू प्रशासन से मांगी गई है। मामले में दारोगा अरविंद कुमार ने साठ अज्ञात छात्रों पर केस दर्ज कराया है।