प्रयागराज (ब्‍यूरो)। तीन दिन तक चली पुलिस भर्ती परीक्षा का प्रथम चरण रविवार को समाप्त हुआ। इस दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं मिलने पर जहां एक ओर अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली है वहीं पुलिस प्रशासन के लिए भी राहत रही है। अब दूसरे चरण में पुलिस भर्ती परीक्षा 30, 31 अगस्त को होगी। वहीं दूसरी ओर रविवार को आयोजित परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए एसटीएफ और एसओजी की टीमें सकर्तकता के साथ लगी रहीं। परीक्षा सम्पन्न होने के बाद वापस में छात्रों की भीड़ से रोडवेज बस अड्डा और जंक्शन पर अफरातफरी का माहौल रहा।

बीस फीसदी छात्रों ने छोड़ी परीक्षा
रविवार को परीक्षा के तीसरे दिन बीस फीसदी छात्र एबसेंट रहे। अस्सी फीसदी छात्रों ने परीक्षा दी। दो पालियों में हुई परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं मिलने पर पुलिस अफसरों ने राहत की सांस ली।

डीएम ने किया निरीक्षण
डीएम नवनीत चहल रविवार को भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने निकले। डीएम ने जीआईसी कटरा और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के अलावा कई सेंटरों का निरीक्षण किया। डीएम सेंटरों के सीसीटीवी कंट्रोल रूम पहुंचे। कंट्रोल रूम से सेंटर पर चल रही परीक्षा का अवलोकन किया। इस दौरान व्यवस्था सही पाए जाने पर डीएम ने संबंधित अफसरों की सराहना की।

डीसीपी ने देखा सेंटर
डीसीपी सिटी दीपक भूकर ने आर्यकन्या इंटर कालेज और जायसवाल इंटर कालेज समेत कई सेंटरों का निरीक्षण किया। डीसीपी सिटी सेंटरों के कंट्रोल रूम पहुंचे। वहां से सीसीटीवी के जरिए सेंटर पर चल रही गतिविधियों को देखा।

तीसरे दिन पुलिस भर्ती परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई। अस्सी फीसदी छात्रों ने परीक्षा दी। दोनों पालियों में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं मिली।
आशुतोष द्विवेदी, नोडल, पुलिस भर्ती परीक्षा