प्रयागराज ब्यूरो । किसी मतदाता की उम्र 85 साल से अधिक है तो लोकसभा चुनाव में घर बैठे मतदान कर सकेगा। निर्वाचन आयोग की ओर से इस लोकसभा चुनाव में 85 वर्ष की आयु वर्ग से ऊपर के मतदाताओं को मतदान करने के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा दे दी गई है। मतदाता फार्म-12डी के माध्यम से आवेदन कर अपने निवास स्थान पर मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।
32 हजार बुजुर्गों को मिलेगा लाभ
जनपद में 85 वर्ष के ऊपर के लगभग 32 हजार मतदाता हैं। जबकि 80 वर्ष के ऊपर के लगभग 72 हजार वोटर हैं। डीएम नवनीत ङ्क्षसह चहल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के नवीनतम दिशा-निर्देश के अनुसार 85 वर्ष की आयु वर्ग से ऊपर के मतदाताओं को मतदान करने के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध कराई गई। ये वरिष्ठ जन स्वेच्छा से पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने घर पर मतदान करने के लिए आवेदन करें। इसके लिए फार्म-12डी अधिसूचना जारी होने के पांच दिन के अंदर संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर 85 वर्ष की आयु वर्ग से ऊपर के मतदाताओं को उपलब्ध कराया जाएगा। फिर भरा हुआ फार्म-12डी प्राप्त किया जाएगा। यह फार्म-12डी भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट 222.द्गष्द्ब.द्दश1.द्बठ्ठ के होम पेज पर ष्ड्डठ्ठस्रद्बस्रड्डह्लद्ग ठ्ठशद्वद्बठ्ठड्डह्लद्बशठ्ठ ड्डठ्ठस्र शह्लद्धद्गह्म् द्घशह्म्द्वह्य के ङ्क्षलक पर उपलब्ध है, जहां से इसे डाउनलोड करके भरकर संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय में जमा कराया जाएगा।

चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा
उधर जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम नवनीत सिंह चहल ने गुरुवार को बैठक कर चुनाव की तैयारियों के सम्बंध में बैठक की। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों एवं उपजिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमणकर मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर बिजली, पानी, रैम्प, शौचालय सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण रूप से सुनिश्चित करा ली जाये। डीएम ने निर्वाचन से सम्बंधित शिकायतों को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को प्रभावशाली ढंग से क्रियान्वित करते हुए लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करने एवं मतदान प्रतिशत को बढ़ाये जाने हेतु कहा है। यातायात, रूटचार्ट, टेण्टेज, फर्नीचर, बैरिकेटिंग, लाउडस्पीकर सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किए जाने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए है।