मतगणना में लगाई गई 600 से अधिक अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी

प्रत्येक विधानसभा में लगाई जा रही हैं 14-14 टेबल

ALLAHABAD: आज फैसले का दिन है। ईवीएम में बंद जिले की बारह विधानसभाओं के 181 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होना है। मुंडेरा स्थित नवीन मंडी स्थल में शनिवार सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी, जो सभी सीटों के परिणाम आने तक जारी रहेगी। काउंटिंग कई चक्रों में होनी है। इसके लिए प्रत्येक विधानसभा में 14-14 टेबल लगाई गई हैं। बता दें कि मतगणना के दौरान प्रत्येक टेबल पर एक राजपत्रित अधिकारी मौजूद रहेगा। सुबह आठ बजे प्रत्याशियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम का लॉक खोला जाएगा और इसी दौरान मतगणना कर्मियों की टेबल नंबर भी बताई जाएगी। तब तक इसे गोपनीय रखा जाएगा। गोपनीयता बनाए रखने के लिए गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक और माइक्रो आब्जर्वर की ड्यूटी कोड नंबर से लगाई गई है। इसके पहले शुक्रवार को कमिश्नर राजन शुक्ला, डीएम संजय कुमार, सीडीओ आंद्रा वामसी समेत प्रेक्षकों समेत पुलिस के आलाधिकारियों ने मुंडेरा मंडी का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

एक नजर में मतगणना

जिले में कुल विधानसभा- 12

कुल प्रत्याशी- 181

कुल मतगणना कर्मचारी- 684

प्रत्येक विधानसभा में टेबल- 14

पोस्टल बैलेट मतगणना- फूलपुर में दो और बाकी विधानसभाओं में एक-एक टेबल

सुरक्षा के इंतजाम

प्रत्येक एजेंट के दो पासपोर्ट फोटो आईडी प्रूफ के साथ होना चाहिए।

एजेंटों को नाश्ता पहुंचाने के लिए प्रत्येक प्रत्याशी को एक वाहन पास दिया जाएगा।

परिसर में मोबाइल या कैलकुलेटर लेकर जाने की मनाही होगी।

प्रत्याशी और उनके मुख्य अभिकर्ता को पास जारी नही किए जाएंगे।

इनको पहले से जारी पास ही मान्य होंगे