प्रयागराज ब्यूरो । होली पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा फेल हो गया। शहर का शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र रहा हो, जहां बिजली न कटी हो। इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। वहीं, बिजली विभाग के अधिकारियों की मानें तो तारों पर कपड़ा फेंकने और पतंग की डोर गिरने से आपूर्ति बाधित हुई थी। सिटी के आधा दर्जन से अधिक मोहल्ले में हर आधे घंटे में बिजली ट्रिप होती रही। फोन करने पर अधिकारियों का नंबर तक स्विच आफ रहा। जिससे लोगों में काफी आक्रोश भी देखने को मिला। लोगों के डीजे तक बंद हो गए। यह सिलसिला रात तक चलता रहा। शाम करीब सात बजे एडीसी चौराहे के पास बंच कंडक्टर जल गया। इससे आसपास के मोहल्ले की आपूर्ति ठप हो गई। बिजली कर्मचारियों ने मरम्मत का कार्य किया, तब जाकर करीब डेढ़ घंटे बाद आपूर्ति सुचारू हुई। गुरुवार को भी यही स्थिति रही।

यह क्षेत्र रहा सबसे प्रभावित
बिजली विभाग के अधिकारियों ने दावा किया था कि होली पर्व के मद्देनजर किसी भी मोहल्ले में बिजली नहीं कटेगी। क्योंकि यह आदेश ऊपर से दिया गया था। इसके बावजूद अधिकारियों ने पूरी तैयारी नहीं रख थी। होली पर बुधवार सुबह ही करेली, मु_ीगंज, बहादुरगंज, मलाकराज, कीडगंज, अल्लापुर, कसारी-मसारी, चकिया, सुलेमसराय, ट्रांसपोर्ट नगर, रसूलाबाद, सलोरी, राजरूपपुर, बघाड़ा, दारागंज, गऊघाट, बैरहना, हीवेट रोड समेत अन्य क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई। हालांकि, पांच-दस मिनट बाद आपूर्ति फिर बहाल हो गई। यह सिलसिला रात तक चलता रहा। शाम करीब सात बजे एडीसी चौराहे के पास बंच कंडक्टर जल गया। इससे आसपास के मोहल्ले की आपूर्ति ठप हो गई। बिजली कर्मचारियों ने मरम्मत का कार्य किया, तब जाकर करीब डेढ़ घंटे बाद आपूर्ति सुचारू हुई। गुरुवार को भी यही स्थिति रही। डांडी क्षेत्र में तो सुबह करीब 10 बजे बिजली कटी तो आधे घंटे बाद आई। इसके बाद शाम सात बजे तक बिजली की ऐसी आवाजाही रही कि लोग हलकान हो गए।

यह करनी थी व्यवस्था
होली पर्व के मद्देनजर अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ रहने को कहा गया था। हर क्षेत्र में टीमें गठित करने के साथ ही अतिरिक्त ट्राली ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की बात कही गई थी। लेकिन सब कुछ धरा का धरा रह गया। उप्र पावर कारपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों का कहना है कि तारों पर गीले कपड़े फेंकने के साथ ही पतंग की डोर गिरी, जिस कारण तारों में शार्टसर्किट हुआ और लाइन ट्रिप हुई। हालांकि, पलभर में आपूर्ति बहाल भी कर दी गई। यह ही नहीं बार-बार बिजली कटौती के चलते लोगों द्वारा लगाए गए डीजे भी बंद हो गया।

ट्रांसपोर्ट नगर व नीम सराय में बिजली हर आधे घंटे पर कट जा रही थी। बार-बार लाइट गुल होने से होली का जश्न फीका पड़ गया। बिजली विभाग का दावा था कि होली पर्व पर लाइन नहीं जाएगा। सारे दावे हवा-हवाई निकला।
विपिन गुप्ता - फोटो

लाइट गुल होने पर सरकारी नंबरों पर फोन किया गया। अधिकारियों का सीयूजी नंबर ऑफ रहा। मजबूरी में उपकेंद्र तक जाना पड़ा। लाइट कटने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। गुरुवार को भी खूब लाइट कटी।
सौरभ मिश्रा

बीरवल फीडर 220 केवी सबस्टेशन से जुटी लाइनों का हाल भी बेहाल रहा। हर दस मिनट में लाइट कट जाती। दोपहर में तो लाइट गई तो तीन घंटे बाद आई। अधिकारियों से पूछने पर जवाब भी संतोषजनक नहीं मिला। सारंगापुर का पूरा इलाका प्रभावित रहा।
नीरज मिश्रा

तारों पर कपड़ा फेंकने और पतंग की डोर गिरने से आपूर्ति बाधित हुई थी। बिजली विभाग की कई टीमें पेट्रोलिंग पर लगाया गया था।
विनोद गंगवार, मुख्य अभियंता