प्रयागराज ब्यूरो ।लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से मंगलवार को विशाल जागरूकता रैली निकाली गई। मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए शहरी क्षेत्र के लगभग ढाई हजार शिक्षक और शिक्षिकाओं ने बाइक और स्कूटी रैली निकाल कर मुख्य मार्गो से होते हुए दर्जन भर मोहल्लों से गुजरे और लोगों को शत प्रतिशत मतदान के प्रति जागरूक किया। मतदाता जागरूकता बाइक व स्कूटी रैली को प्रयागराज के कमिश्नर विजय विश्वास पंत, डीएम नवनीत सिंह चहल और सीडीओ गौरव कुमार ने केपी इंटर कालेज मैदान में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

आकाश में छोड़े गए गुब्बारे

इससे पहले जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम प्रयागराज नवनीत सिंह चहल ने शिक्षक और शिक्षिकाओं को मतदान की शपथ दिलाई। कमिश्नर, डीएम, सीडीओ और डीआईओएस ने रंग बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़कर लोगों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरुक किया। प्रयागराज जिले की दो लोकसभा सीटों फूलपुर और इलाहाबाद संसदीय सीट पर छठवें चरण में 25 मई को वोट डाले जाएंगे। कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने कहा कि शिक्षकों पर न केवल खुद मतदान करने की जिम्मेदारी है बल्कि मतदाताओं को जागरूक करने की जिम्मेदारी है।

दूसरों को करेंगे प्रेरित

स्वीप के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकाली गई बाइक रैली बालसन चौराहे से स्काउट गाइड होते हुए एजी ऑफिस चौराहे पर पहुंची। जहां से पत्थर गिरजाघर होते हुए वापस आकर केपी इंटर कॉलेज के मैदान में रैली का समापन हुआ। मतदाता जागरुकता रैली का संयोजन / नेतृत्व डीआईओएस पीएन सिंह ने किया। उन्होंने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को आश्वस्त किया कि शिक्षक / शिक्षिकाओं के सहयोग से शहरी क्षेत्र के मतदान को अधिक से अधिक बढ़ाया जायेगा, सभी मतदाताओं, उनके परिवार, पड़ोसियों और रिश्तेदारों से शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का संचालन डा प्रभाकर त्रिपाठी ने किया। इसके पूर्व में बड़ी संख्या में शिक्षक/शिक्षिकाओं ने सेल्फी प्वाइंट से अधिक से अधिक मतदान के लिए सेल्फी लिया। मतदाता जागरुकता अभियान में एडीआईओएस एलबी मौर्या, धर्मेन्द्र सिंह, केके त्रिपाठी, बीएस यादव, जीआईसी के प्रधानाचार्य अजय प्रताप सिंह, उप्र शिक्षक संघ एकजुट के संरक्षक डा हरिप्रकाश यादव, राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष रामेश्वर पाण्डेय, महामंत्री डा रवि भूषण, मौजूद अहमद सिद्दीकी सहित अन्य लोग थे.ं