प्रयागराज ब्यूरो । पुलिस महानिदेशक फायर सर्विस अविनाश चंद ने सख्त लहजे में कहा है कि मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना नहीं होनी चाहिए। मेला क्षेत्र में लागतार जागरुकता के लिए प्रचार प्रसार किया जाए। ताकि लोग आग की घटनाओं से सतर्क रहें। लोगों को जागरुक करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए। ताकि लोग खुद आग से बचाव कर सकें। वहीं, आग लगने की घटना पर त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए।
महानिदेशक अविनाश चंद फायर स्टेशन सिविल लाइंस पहुंचे। यहां पर गारद सलामी लेने के बाद वह मेला क्षेत्र गए। मेला क्षेत्र में महानिदेशक ने डीआईजी मेला डा.राजीव मिश्रा, मुख्य अग्नि शमन अधिकारी आरके पांडेय, मुख्य अग्निशमन अधिकारी मेला सुबास चौधरी के अलावा जूनियर अफसरों के साथ बैठक की। महानिदेशक ने मेला क्षेत्र में फायर सर्विस की तैयारियों की समीक्षा की। इसके बाद अग्निशमन केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान महानिदेशक ने फायरमैनों की बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई। बाइक रैली पूरे मेला क्षेत्र में भ्रमण करके मेलार्थियों को आग की घटनाओं से जागरुक करती रही। इसके बाद महानिदेशक ने सिविल लाइंस फायर स्टेशन में शहर के होटल संचालकों के साथ बैठक की। महानिदेशक ने साफ तौर पर कहा कि सभी होटल संचालक अपनी बिल्डिंग का इलेक्ट्रिक सेफ्टी ऑडिट जरुर कराएं। सेफ्टी ऑडिट में लापरवाही होने पर आग लगने की दशा में सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
सीएफओ को दिया निर्देश
महानिदेशक अविनाश चंद ने सीएफओ आरके पांडेय को स्पष्ट तौर पर निर्देश दिया कि सभी होटलों की सेफ्टी ऑडिट हर हाल में होनी चाहिए। ताकि आग लगने की घटनाओं को रोका जा सके। अगर किसी होटल का सेफ्टी ऑडिट नहीं किया गया तो फिर फायर सर्विस के अधिकारी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
महानिदेशक ने मेला क्षेत्र में बैठक के बाद अग्निशमन केंद्रों का निरीक्षण किया। होटल संचालकों के साथ बैठक भी की। महानिदेशक ने होटलों की सेफ्टी ऑडिट का निर्देश दिया है।
आरके पांडेय, सीएफओ
व्यापारियों ने मांगा फायर इस्टिंग्यूसर-
महानिदेशक फायर सर्विस अविनाश चंद से व्यापारियों ने फ्री फायर इंस्टिंग्यूसर की मांग की है। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अनिमेष अग्रवाल ने डीजी फायर से कहा कि पुराने शहर में आग की घटनाओं से बचने के लिए तमाम व्यापारियों ने फायर इंस्टिंग्यूसर लगा चुके हैं। इसके बाद भी व्यापार मंडलों को फ्री में फायर इंस्टिंग्यूसर उपलब्ध कराया जाए ताकि आग लगने की घटना से बचाव किया जा सके। जिलाध्यक्ष लालू मित्तल ने कहा कि घने बाजारों में समय से दमकल नहीं पहुंच पाती है। ऐसे में फायर इस्टिंग्यूसर से आग की घटनाओं को रोका जा सकता है।