इलाज में अलग-अलग समूह की एंटीबॉयोटिक के उपयोग पर जोर

ALLAHABAD: हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों में दुनिया में दूसरा महत्वपूर्ण संक्रमण फेफड़ों का संक्रमण होता है। इसके रोकथाम के लिए भर्ती मरीजों के सिर के हिस्सों को ऊंचा रखते हैं, जिससे फेफड़े में एसपीरेशन न हो। इससे संक्रमण की संभावना कम होती है। यह बात रीजेंसी हॉस्पिटल कानपुर के पल्मोनरी व क्रिटिकल केयर के डॉ। एके सिंह ने कही। वे रविवार को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन की ओर से प्रिवेंशन एंड मैनेजमेंट ऑफ हास्पिटल एक्वायर्ड निमोनिया विषय पर आयोजित सेमिनार में बोल रहे थे।

कम होती है संक्रमण की संभावना

डॉ। सिंह ने कहा कि मरीज को छूने से पहले अच्छी तरह हाथ धुलने से संक्रमण की संभावना 30 फीसदी तक कम हो जाती है। सही प्रकार से एंटीबॉयोटिक का चुनाव कर दो अलग-अलग समूह में प्रयोग करना चाहिए। सेमिनार के मुख्य अतिथि रिटायर्ड आईएएस संदीप शर्मा रहे। अध्यक्षता एएमए अध्यक्ष डॉ। अनिल शुक्ला ने की। संचालन वैज्ञानिक सचिव डॉ। आशुतोष गुप्ता ने किया। इस दौरान डॉ। अशोक अग्रवाल, डॉ। शार्दूल सिंह, डॉ। ओपी बजाज, डॉ। वीके मिश्रा, डॉ। जीएस सिन्हा, डॉ। शरद साहू आदि उपस्थित रहे।