प्रयागराज ब्यूरो । कर्मचारी दिनेश कुमार ने अपनी ईमानदारी से रेलवे की इज्जत में चार चांद लगा दिया। कर्मचारी को प्रयागराज एक्सप्रेस के एक कोच में सदरी मिली। इसके बाद कोच नंबर से यात्री की डिटेल निकलवाई गई। यात्री की डिटेल मिलने के बाद उन्हें सूचना दी गई। यात्री के परिजन जंक्शन पहुंचे। जहां पर उन्हें सदरी वापस की गई। सदरी मिलने पर यात्री ने रेलवे को धन्यवाद बोला है। रेलवे कर्मचारी की ईमानदारी की चर्चा उसके साथियों में होती रही। उम्मीद है कि जल्द ही रेलवे कर्मचारी को अफसर सम्मानित करेंगे।
शुक्रवार रात प्रयागराज एक्सप्रेस नई दिल्ली से प्रयागराज रवाना हुई। ट्रेन के कोच बी-टू में सीट नंबर 63 पर एमपी मिश्रा यात्रा कर रहे थे। शनिवार सुबह ट्रेन प्रयागराज पहुंची। एमपी मिश्रा अपनी सीट पर सदरी भूल गए। वह अपने घर पहुंचे तो उन्हें सदरी की याद आई। सदरी में पैन कार्ड, दवाइयां और मोबाइल था। एमपी मिश्रा को अपने घर में याद नहीं आया कि सदरी कहां छूट गई। इधर, ट्रेन वाशिंग लाइन पर पहुंच गई। वहां पर एसएसई कैरेज एण्ड वैगन दिनेश कुमार को सदरी मिली। दिनेश ने इसकी सूचना अपने अफसरों को दी। इसके बाद सीट नंबर से यात्री की डिटेल खोजी गई। डिटेल में मिले मोबाइल नंबर पर सदरी मिलने की सूचना दी गई। एमपी मिश्रा के परिजन जंक्शन आकर सदरी ले गए।