ऑफलाइन में 77.58 और ऑनलाइन मोड में 68.30 फीसद ने दी परीक्षा

एक घंटे देर से शुरू हो सकी विदेशी छात्र मो। अब्बास की प्रवेश परीक्षा

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) और संघटक कॉलेजों में दाखिले के लिए कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ 11 शहरों के 77 केंद्रों पर शांतिपूर्वक प्रवेश परीक्षा शनिवार को सम्पन्न हो गई। ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में हुई परीक्षा में दोनों पालियों में 75.56 फीसद अभ्यर्थी शामिल हुए। बीकॉम में दाखिले के लिए विदेशी छात्र मो। अब्बास ने भी ऑनलाइन मोड में परीक्षा दी।

एक नजर में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का इंट्रेंस एग्जाम

पहली पाली में सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक बीएससी मैथ, बीएससी बॉयो की परीक्षा हुई

दूसरी पाली में दिन में दो से शाम चार बजे तक बीकॉम, बीएससी होम साइंस की परीक्षा हुई

ऑफलाइन मोड में दोनों पालियों में कुल 27907 अभ्यर्थी पंजीकृत थे

इसमें 21652 ने परीक्षा दी और 6255 ने परीक्षा छोड़ दी।

ऑफलाइन मोड में कुल 77.58 फीसद ने प्रवेश परीक्षा दी।

ऑनलाइन मोड में दोनों पालियों में 7751 अभ्यर्थी पंजीकृत थे।

इसमें से 5294 ने परीक्षा दी और 2457 ने परीक्षा छोड़ दी। कुल 68.30 फीसद उपस्थिति रही

दोनों पालियों में 8712 ने परीक्षा छोड़ दी। कुल 75.56 फीसद ने परीक्षा दी

बीकॉम की प्रवेश परीक्षा ओमान से घर बैठकर मो। अब्बास ने दी

उसकी परीक्षा एक घंटे देरी से शुरू हुई। विवि प्रशासन ने उसके लिए विशेष व्यवस्था की थी।

प्रयागराज में सर्वाधिक परीक्षार्थी

प्रवेश परीक्षा के लिए 11 शहरों में कुल 77 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों परीक्षा केंद्र हैं। प्रयागराज के अलावा लखनऊ, वाराणसी, झांसी, गोरखपुर, कानुपर, पटना, नई दिल्ली में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार के परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जबकि, बंगलुरू, कोलकाता, तिरुवनंतपुरम में केवल ऑनलाइन परीक्षा होगी। दोनों मोड में हुई प्रवेश परीक्षा में प्रयागराज में सर्वाधिक परीक्षार्थी रहे। यहां ऑफलाइन मोड में पहली पाली में सर्वाधिक 81.05 और दूसरी पाली में 84.94 फीसद और ऑनलाइन मोड में पहली पाली में 74.95 और दूसरी पाली में 76.98 फीसद ने प्रवेश परीक्षा दी।

परीक्षा केंद्रों पर दौड़ता रहा प्रॉक्टोरियल बोर्ड

प्रयागराज में बनाए गए केंद्रों पर खुद कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर आरआर तिवारी, रजिस्ट्रार प्रो। एनके शुक्ल, प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो। प्रशांत अग्रवाल चीफ प्रॉक्टर प्रो। आरके उपाध्याय के अलावा प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम पहुंची। शहर में परीक्षा सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए पहली पाली में उड़नदस्ते की नौ और दूसरी पाली में छह टीम बनाई गई थी। अन्य शहरों के केंद्रों पर यहां से 18 सदस्यों की टीम बनाकर भेजी गई थी। साथ ही सीसीटीवी से भी केंद्रों की निगरानी होती रही।

बीए और बीएएलएलबी की प्रवेश परीक्षा आज

रविवार को पहली पाली में बीए/बीएफए/बीपीए और दूसरी पाली में बीएएलएलबी की प्रवेश परीक्षाएं होंगी। बीए/बीएफए/बीपीए के लिए कुल 33063 और बीएएलएलबी के लिए 8062 ने आवेदन किया है। प्रवेश परीक्षाएं आनलाइन और आफलाइन में कराई जाएंगी। परीक्षा दो पालियों सुबह 9:30 से 11:30 और दोपहर दो से शाम चार बजे तक होंगी।

छात्र बोले बैलेंस था पेपर

इस बार प्रवेश परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र पिछले वर्ष के मुकाबले संतुलित रहा।

माइनस मार्किंग न होने से अभ्यर्थियों ने सभी सवाल हल किए।

बीएससी में 25 सवाल ¨हदी भाषा और अंग्रेजी भाषा के थे। इ

समें से किन्हीं एक विषय को हल करना था। 25 सवाल रीजनिंग और 25 सामान्य ज्ञान के थे।

75-75 सवाल मैथ, बॉयो और होम साइंस के थे।

बीकॉम में 25 सवाल ¨हदी भाषा और अंग्रेजी भाषा के थे।

इसमें से किन्हीं एक विषय को हल करना था।

25 सवाल रीजनिंग और 25 सामान्य ज्ञान के थे।

75 सवाल कॉमर्स के थे। सभी सवाल बहुविकल्पीय आधारित पूछे गए थे।

विवि प्रशासन ने केंद्र के भीतर पुख्ता इंतजाम किए थे। अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश से पूर्व बाकायदा थर्मल स्कैनिंग की गई। इसके बाद सेनिटाइजेशन भी किया गया। परीक्षा से पूर्व केंद्रों पर अंदर भी सेनिटाइजेशन कराया गया और फिजिकल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया।

डॉ। शैलेंद्र राय

सदस्य, प्रवेश प्रकोष्ठ