प्रयागराज (ब्‍यूरो)। लोकसभा चुनाव निर्वाचन कार्य में लगाए गए सरकारी कर्मचारियों के पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए फैसिलिटेशन सेंटर की स्थापना की गई है। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र फूलपुर, इलाहाबाद और आंशिक भदोही हेतु बिशप जानसन गल्र्स स्कूल एंड कॉलेज, मेरी लूकस ये सेंटर बनाए गए हैं। यह केन्द्र 14 से 18 मई के बीच सुबह दस से कार्य समाप्ति तक खुले रहेंगे। जिसमें प्रशिक्षण के उपरान्त मतदान कार्मिक निर्धारित काउण्टर पर जाकर जानकारी प्राप्त कर पोस्टल बैलेट/ईडीसी के माध्यम से मतदान की सुविधा का लाभ उठा सकते है। प्रपत्र 12/12क सभी कार्मिकों को द्वितीय प्रशिक्षण हेतु ड्यूटी पत्र के साथ प्रेषित किया जा चुका है। प्रपत्र में कार्मिक के मतदाता के सम्बन्ध में जानकारी यथा लोकसभा/विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का नाम एवं संख्या, मतदान केन्द्र का भाग संख्या एवं नाम तथा मतदाता संख्या अंकित कर हस्ताक्षर करना होता है। सम्बन्धित कार्मिक द्वारा पोस्टल बैलेट प्राप्त करते हुए फैसीलिटेशन सेन्टर पर ही गोपनीय मतदान कर मत पेटिकाओं में अपना मत डालने की व्यवस्था की गयी है।

ईडीसी के माध्यम से मतदान करने वाले कार्मिकों को प्रपत्र-12क के अनुसार जहां पर पोलिंग पार्टी के प्रस्थान के समय सम्बन्धित लोकसभा के काउण्टर पर प्रस्थान स्थल पर ही उन्हें ईडीसी प्राप्त कराया जायेगा, जिसके आधार पर वे मतदान के दिन अपनी तैनाती स्थल पर ही ईवीएम से मतदान कर सकेंगे। निर्वाचन ड्यूटी में लगे पुलिस कार्मिक, बस ड्राईवर कंडक्टर, स्वीपर एवं निर्वाचन कार्य में लगे अन्य कार्मिको को पोस्टल बैलेट के माध्यम से दिनांक 22, 23 मई, एवं 24 मई को (पी-3 से पी-1) मतदान हेतु रूम आफ डिस्ट्रिक्ट मजिस्टेट और कोर्ट रूम आफ सीआरओ को फैसिलिटेशन सेंटर बनाया गया है। इस सुविधा का लाभ निर्वाचन कार्य में लगे समस्त कर्मचारी उ1त अभिलेखों के साथ प्रशिक्षण की अवधि में किसी भी तिथि को निर्धारित समयावधि में प्राप्त कर सकते हैं। कर्मचारियों से अनुरोध है कि प्रशिक्षण/निर्वाचन कार्य में कर्मचारी आते समय प्रपत्र-12/12क पूर्ण रूपेण भरकर अपने ड्यूटी आदेश तथा फोटोयु1त मतदाता पहचान पत्र की फोटो प्रति अवश्य साथ लायें तथा अपने पहचान से सम्बन्धित चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित पहचान पत्र में से कोई एक पहचान पत्र मूलरूप से लेकर फैसीलिटेशन सेन्टर पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।