प्रयागराज (ब्यूरो)।
होमगाड्र्स ने निकाली पदयात्रा
होमगार्डस विभाग द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत शनिवार को 500 होमगार्डस जवानों द्वारा पैदल/मोटर साइकिल से तिरंगा यात्रा कंपनी बाग से निकाली गई। जो हिन्दु हॉस्टल चैराहा, लोक सेवा आयोग चैराहा, धोबी घाट चैराहा, हीरा हलवाई चैराहा, साई मंदिर होते हुए सर्किट हाउस पर समाप्त हुई। तिरंगा यात्रा के सर्किट हाउस पहुंचने पर वहां पर एक सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद रीता जोशी, विशिष्ट अतिथि कमिश्नर विजय विश्वास पंत, डीएम सजंय कुमार खत्री, डिप्टी कमाण्डेंट जनरल होमगार्डस संतोष कुमार, मण्डलीय कमाण्डेंट होमगार्डस डीडी मौर्या, जिला कमाण्डेंट होमगार्डस अमित कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

देशभक्ति के गीतों पर झूमे लोग
अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क कंपनी बाग में तीन दिवसीय अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संदीप द्विवेदी द्वारा देश भक्ति के गीतों को सुनकर वहां पर उपस्थित जनमानस झूम उठा। गजल गायक आशुतोष श्रीवास्तव ने कई गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन मॉर्निंग वॉकर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक जैन ने किया। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं प्रयाग केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष लालू मित्तल ने वहां उपस्थित सभी नन्हे-मुन्ने बच्चों को आजादी के 75 में वर्षगांठ के उपलक्ष में टी शर्ट प्रदान किया। उद्यान अधीक्षक उत्तम जी, वरिष्ठ पदाधिकारी राधेश्याम करेल, डॉ उमा जयसवाल, शीलू केसरवानी, योगेश अग्रवाल, लायन अनूप सिंह, मनीष सिंह, रमेश केसरवानी आदि उपस्थित रहे।
निकाली गई पद यात्रा
कार्यालय उप निदेशक, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग तथा कार्यालय भूमि संरक्षण अधिकारी, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा शनिवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसका आयोजन उप निदेशक सिचाई कुलदीप नारायण ने किया। यात्रा कार्यालय प्रांगढ़ से प्रारम्भ होकर वसंत विहार कालोनी तथा आवास विकास कालोनी झूंसी होते हुए कार्यालय प्रांगण में समाप्त हुई। जिसमें दीन दयाल तिवारी, राज बहादुर यादव, निरंजन, नरेन्द्र कुमार यादव, हरिदत्त तिवारी आदि उपस्थित रहे।

सीआरपीएफ ने रैली निकाल बांटे तिरंगे
हर घर तिरंगा अभियान में सहभागिता करते हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल समूह (सीआरपीएफ) के जवानों ने शनिवार को रैली निकाली। इसमें स्वामी विवेकानंद बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज कलंदरपुर बडग़ांव ने भी संयुक्त रूप से भागीदारी की। रैली स्वामी विवेकानंद बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज से बडग़ांव चौराहा होते हुए पेट्रोल पंप सघनगंज कलंदरपुर चौराहा, सिकंदरा मार्ग पुलिस चौकी कलंदरपुर से वापस स्कूल पर आकर समाप्त हुई। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल समूह केंद्र पडि़ला में डीआइजी प्रभाकर त्रिपाठी, उप कमांडेंट पीके अटल, सहायक कमांडेंट चंद्रभान ङ्क्षसह के नेतृत्व में रैली निकाली गई। 300 लोगों को झंडे बांटे गए।