प्रयागराज (ब्‍यूरो)। शुक्रवार को संगम पर हुए फुल ड्रेस रिहर्सल के बाद प्रयागराज को आठ अक्टूबर को होने वाले एयरशो का इंतजार है। उधर, एयरफोर्स की ओर से रविवार को होने वाले एयरशो का पूरा शेड्यूल भी जारी कर दिया है। इस शो में कुल 38 शो होंगे जिनमें एयरफोर्स का प्रत्येक विमान हिस्सा लेगा। दो घंटे के इस शो का प्रत्येक पल रोमांच से भरा होगा। हर शो का एक नाम भी होगा।

आकर्षण का होंगे केंद्र
एयर शो में वायुसेना का सबसे नया विमान राफेल भी उड़ान भर रहा है। बताया गया कि यह ग्वालियर एयर बेस से उड़ान भर रहा है। इसके अलावा वायुसेना में अपनी उम्र पूरी कर चुका मिग 21 भी ग्वालियर से ही उड़कर पहुंचा है। जानकारी के मुताबिक दोनो विमान रविवार को बमरौली एयरपोर्ट से ही उड़ान भरेंगे। बता दें कि दोनों ही इस एयरशो का आकर्षण का केंद्र हैं।
शो का नाम हिस्सा लेने वाला विमान
आकाश गंगा एएन 32
भीम 1 और 2 चिनूक
ध्वज 1, 2, 3, 4 चेतक
तिरंगा 1, 2, 3 किरन एमके 3
नकुल 1 जगुआर
नकुल 2 जगुआर
रुद्र 1, 2, 3, 4 एएलएच एमके
एकलव्य 1 एलसीएच
एकलव्य 2, 3 अपाचे
एलयूवी टाइगर मोठ
कुश हारवर्ड
भीष्म 1 डकोटा
भीष्म 2, 3 पिलेटस
सुग्रीव सी 295
पृथ्वी 1 सी 130
पृथ्वी 2, 3 एएन 32
नेत्र 1 एईडब्ल्यू एंड सी
नेत्र 2, 3 मिग 29
गजराज 1 आईएल 76
गजराज 2, 3, 4, 5 एमटूके
वरुणा पी81
वरुण 2, 3 एमटूके
अर्जुन 1 मिग 29
अर्जुन 2, 3 राफेल
अर्जुन 4, 5 सुखोई 30
शमशेर 1, 2, 3, 4, 5 जगुआर
तेजस 1, 2, 3, 4, 5 तेजस
भारत 1 एलसीए
भारत 2 राफेल
भारत 3 सुखोई 30
ड्रोन सी 17
स्केट विद ड्रोन सी 17 एंड हॉक
सारंग एएलएच एमके 1
स्केट हॉक
बादल 1, 2, 3 बिसोन
बादल 4, 5 राफेल
त्रिशूल 1, 2 3 सुखोई 30

आठ हजार फिट की ऊंचाई से कूदेंगे ट्रूपर्स
आठ अक्टूबर को होने वाले एयर शो में चार शो ऐसे होने वाले हैें जो दर्शकों का दिल लूटने में कोई कसर नही छोड़ेंगे।
इनमें पहला शो आकाश गंगा होगा जिसमें एएन 32 से दस पैरा ट्रूपर्स आठ हजार फिट की ऊंचाई से कूदेंगे।
यह आसमान में तिरंगा भी बनाएंगे और दर्शकों के बीच काफी ऊंचाई से जंप करेंगे।
अगला शो सारंग होगा जिसमें एएलएच एमके 1 हेलीकाप्टर पांच की संख्या में 25 मिनट तक आकाश में हैरतअंगेज कारनामे दिखाएंगे।
अगले शो में सूर्यकिरण टीम के नौ फाइटर जेट आसमान मे दस मिनट तक कलाबाजियां खाएंगे।
राफेल के दो विमान भी काफी देर तक हवा में हैरतअंगेज उड़ान भरते नजर आएंगे।
इसके अलावा अमेरिकन मेड चिनूक हेलीकाप्टर भी 90 डिग्री पर करतब दिखााकर दुश्मन से बचने और हमला करने के तरीके बताएगा।

नहीं आएंगे सीएम, नंदी रहेंगे बतौर प्रतिनिधि
देवभूमि उत्तराखंड में होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने की वजह से सीएम योगी आदित्यनाथ 8 अक्टूबर को होने वाले एयर शो में उपस्थित नही होंगे। उनके प्रतिनिधि के तौर पर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी कार्यक्रम में रहेंगे। शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उत्तराखण्ड दौरा के लिए प्रस्थान के पूर्व मंत्री नन्दी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने योगी आदित्यनाथ ने नन्दी को प्रयागराज में आयोजित होने वाले एयर शो में अपने प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहने के लिए कहा। बता दें कि सीएम योगी उत्तराखण्ड में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में सम्मिलित होने के बाद शाम को बाबा केदारनाथ का दर्शन करेंगे। वहीं अगले दिन आठ अक्टूबर को बाबा बद्रीनाथ का दर्शन-पूजन करने के बाद ही लखनऊ लौटेंगे। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।