आयुष्मान योजना के अस्पतालों का 15 दिनों में नवीनीकरण कराने के निर्देश

PRAYAGRAJ।

एंबुलेंस सेवा बेहद महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी है। इसके काम की समीक्षा हर महीने की जाय और लापरवाही मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाय। इस मामले में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ये बातें जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने शुक्रवार को संगम सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक में कहीं। कमी मिलने पर उन्होंने सोरांव सीएचसी प्रभारी को हटाकर करछना भेजने का निर्देश दिया और फूलपुर प्रभारी को फटकार लगायी। मिटिंग में सीएमओ जीएस वाजपेयी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी मौजूद थे।

प्राइवेट हॉस्पिटल में डिलीवरी की लिस्ट मांगी

डीएम ने प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सरकार की योजनाओं पर हुए कार्य का डिटेल लिया। उन्होंने सभी से सरकारी अस्पताल के बाहर हुई डिलीवरी की रिपोर्ट मांग ली। शंकरगढ़, होलागढ़, सैदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थित दुरुस्त न मिलने पर सख्त हिदायत दी गयी। डीएम ने कहा कि आशा बहुओं की कार्यप्रणाली ठीक नहीं है। उनके कार्यो की जांच करने के साथ कमी मिलने पर कार्रवाई का निर्देश भी उन्होंने दिया। सुरक्षा योजना के भुगतान की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत भुगतान की कार्यवाही 90 प्रतिशत से ऊपर होना चाहिए। इससे खराब प्रगति अस्वीकार्य है। प्रधानमंत्री सुरक्षा मातृत्व अभियान के प्रगति अर्बन क्षेत्रों में खराब होने के कारण सोकाज नोटिस देने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया है। साथ ही खराब प्रगति वाले एरिया की हर दिन मानीटरिंग कराने के निर्देश दिये।