प्रयागराज (ब्‍यूरो)। इलाहाबाद विवि के प्रो अरुण कुमार ने कहा कि नवनीतम सूचना और प्रौद्योगिकी के साथ खुद को अपडेट रखना आज की आवश्यकता बन गई है। आज सब कुछ डिजिटल हो चला है। इससे व्यवसाय प्रबंधन के लिए भी एक बड़ी चुनौती खड़ी हुई है। एमएनएनआईटी के प्रो तनुज नंदन ने 'डिजिटल पेमेंट्स लैंडस्केप इन इंडिया पर अपने विचार साझा किए। यूनाइडेट यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो एएम अग्रवाल ने कहा कि प्रौद्योगिकी व्यवसाय का एक अभिन्न अंग बन गया है। अतिथियों का स्वागत यूजीआई के वाइस चेयरमैन सतपाल गुलाटी ने बुके भेंट कर किया। यूआईएम (एफयूजीएस) के प्राचार्य डॉ देवेंद्र तिवारी ने वेलकम और यूजीआई के वाइस प्रेसिडेंट गौरव गुलाटी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।