प्रयागराज (ब्‍यूरो)। शनिवार को इलाहाबाद और फूलपुर लोकसभा में ईवीएम ने जमकर धोखा दिया। तमाम जगहों पर वोटिंग शुरू होने से पहले ही ईवीएम और वीवीपैट को लेकर शिकायतें आने लगीं। इसको लेकर कंट्रोल रूम में खलबली मची रही। अधिकारियों ने ऐसे मामलों की निस्तारण की रिपोर्ट एक घंटे के भीतर तलब की। तब जाकर माहौल नार्मल हो सका। ईवीएम खराब होने की शिकायत पार्टी पदाधिकारियों द्वारा एक्स पर भी दर्ज कराई गई।

यहां से आती रहीं शिकायतें
ईवीएम खराबी की शिकायतें तमाम विधानसभाओं से प्राप्त हुईं। इनमें इलाहाबाद लोकसभा मेजा में बूथ संख्या 187, 392, 330 और 331 शामिल रहा। फूलपुर लोकसभा के सोरांव विधानसभा के बूथ संख्या 193, 194, फाफामऊ विधानसभा के बूथ 88, फाफामऊ के बूथ 370 व 46, सोरांव के 262 बूथ, सोरांव के बूथ नंबर 377 और 40, फाफामऊ के बूथ 181, भदोही के प्रतापपुर के बूथ संख्या 43, बूथ संख्या 285, हंडिया के बूथ संख्या 117, प्रतापपुर के 187 बूथ संख्या शामिल रही। कई जगहों पर वीवीपैट पर एरर आने का मामला रहा तो कुछ जगहों पर कंट्रोल यूनिट को चेंज कराकर मतदान शुरू कराया गया।

अन्य शिकायतों पर भी रही नजर
इसी तरह से राजनीतिक पार्टियों ने अन्य शिकायतें भी दर्ज कराईं। जिसमें बूथ नंबर 322 चंद्रशेखर आजाद विद्यालय में और बूथ नंबर 331 सरस्वती शिशु मंदिर में वेबकैमरा काम नहीं करने की शिकायत शामिल रही। साथ ही बारा विधानसभा के बूथ 88 और फूलपुर विधानसभा के बूथ 206 और 207 पर धीमी गति से मतदान की शिकायत दर्ज कराई गई। अन्य बूथों पर बीएलओ उपस्थित नहीं होने की शिकायत भी दर्ज कराई। इस पर अधिकारियों ने तत्काल जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट को सूचित किया। कुछ जगहों से मतदान को बाधित करने की सूचना भी दी गई। करछना के 180 और 181 नंबर बूथ से बताया गया कि कुछ लोग मतदाताओं के साथ अभद्रता कर रहे हैं। इसी विधानसभा के 48 और 40 नंबर बूथ से शिकायत दर्ज कराई गई कि हिस्ट्रीशीटर कांग्रेस का एजेंट बनकर मतदाताओं को भड़का रहा है। करछना से ही बूथ 253 पर कैप्चरिंग की शिकायत दर्ज कराई गई। ऐसी शिकायतो ंका सुबह से शाम तक तांता लगा रहा। जिसको लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस फोर्स बूथों का चक्कर काटती रही.ेेेेे