पूर्व मंत्री आरके चौधरी ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर बोला हमला

ALLAHABAD: मायावती का इरादा बहुजन समाज पार्टी को अपना 'निजी रियल स्टेट कंपनी' बना लेने का है। वह बसपा का टिकट पांच से छह करोड़ रुपये में बेच रही हैं। बसपा टिकट बिक्री के लिए बोली लगाने वाली मंडी बन गई है। शनिवार को बीएस-फोर (बहुजन समाज स्वाभिमान संघर्ष समितित) के आरके चौधरी ने बसपा सुप्रीमो पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि मायावती ने पिछले जिला पंचायत चुनाव में पार्टी का समर्थन चाहने वाले प्रत्याशियों से पांच-पांच लाख रुपए पार्टी फंड के नाम पर वसूले हैं।

जमीनी कार्यकर्ता हो रहे नजरअंदाज

उन्होंने कहा कि मायावती ने कांशीराम की विचारधारा के विपरीत वर्ण व्यवस्था के समर्थकों को पार्टी में प्रवेश देकर बसपा को ब्राम्हण समाज पार्टी बना दिया। उनके द्वारा बसपा के जमीनी कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज कर प्रापर्टी डीलर, दबंग, ठेकेदार और भूमाफियाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है। कोई बोली लगा देता है तो पुराने कार्यकर्ता का टिकट काट दिया जाता है। ऐसे में बसपा के जमीनी कार्यकर्ता विकल्प की तलाश कर रहे हैं। इसी उददेश्य से यूपी समेत देश के विभिन्न हिस्सों में रैली व जनसभाएं आयोजित की जा रही हैं। जिससे कांशीराम के खून पसीने से बने मूवमेंट को बचाया जा सके। बसपा छोड़कर निकले पूर्व मंत्री चौधरी ने बताया कि 26 जुलाई को छत्रपति शाहूजी महाराज के जन्मदिवस पर लखनऊ के बिजली पासी किले में रैली का आयोजन किया जाएगा। इसके मुख्य अतिथि बिहार के सीएम नीतीश कुमार होंगे। बहुजन समाज को सर्वप्रथम आरक्षण देकर समाज में भागीदारी दिलाने वाले शाहूजी महाराज के जन्मदिन पर होने वाली रैली सामाजिक परिवर्तन आंदोलन को नई दिशा देगी।