दूसरे दिन भी परीक्षा नियामक प्राधिकारी के कार्यालय पर डटे रहे अभ्यर्थी

ALLAHABAD: परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापक के पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित हुई लिखित परीक्षा की कापियों की स्कैन प्रतियों के लिए मंगलवार को भी अभ्यर्थी डटे रहे। हालांकि कोर्ट के ऑडर मिलने के दूसरे दिन भी अभ्यर्थियों को स्कैन प्रतियां मिलने में सफलता नहीं मिल सकी। मंगलवार को सुबह ही बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पहुंच गए। इस दौरान अभ्यर्थियों की सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी से मुलाकात हुई। जिस पर उन्होंने मीटिंग में जाने की बात कहते हुए वहां से लखनऊ के लिए रवाना हो गए।

दूर-दूर से आए निराश लौटे

लिखित परीक्षा की कापियों की स्कैन प्रति के लिए पहुंचे अभ्यर्थियों को दूसरे दिन भी निराशा ही हाथ लगी। शाम तक परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर डटे रहने के बाद भी अभ्यर्थियों को कापियों की स्कैन प्रतियां नहीं मिल सकी। अभ्यर्थी विशाल प्रताप ने बताया कि ज्यादातर अभ्यर्थी 100 किलोमीटर अधिक दूर से स्कैन प्रति प्राप्त करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन उनको दूसरे दिन भी खाली हाथ लौटना पड़ा। गौरतलब है कि कोर्ट के आदेश पर 39 अभ्यर्थियों को स्कैन प्रतियां देने का आदेश हुआ था। उसके बाद से अभ्यर्थी लगातार परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के चक्कर लगाने में जुटे है।