- कोरोना संक्रमण की वजह से पिछली कई परीक्षाएं हो चुकी हैं स्थगित

- यूपीपीएससी की ओर से आयोजित पीसीएस-18 के इंटरव्यू की जुलाई में हुए इंटरव्यू से हो चुकी है शुरुआत

- अगस्त माह में होनी है दो महत्वपूर्ण परीक्षा

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कोरोना संक्रमण की वजह से मार्च के लास्ट से स्कूल-कॉलेज सहित सभी शिक्षण संस्थाएं बंद चल रही है। वहीं पिछले चार माह में आयोजित होने वाली कई परीक्षाओं एवं इंटरव्यू को स्थगित करना पड़ा है, पर अब अनलॉक-3 के साथ विभिन्न संस्थाओं की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षाओं को पटरी पर लाने की कवायद शुरू हो गई है। इसकी शुरुआत 15 जुलाई को पीसीएस-18 के इंटरव्यू से हो चुकी है। वहीं इसके बाद पांच अगस्त को टीजीटी 2016 के लंबित दो विषयों अंग्रेजी व विज्ञान के लिए इंटरव्यू भी हो चुके हैं। अब आगे दो बड़ी परीक्षाएं होनी है।

पीसीएस-18 के इंटरव्यू से हो चुका है आगाज

15 जुलाई को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस-18 के इंटरव्यू के साथ परीक्षाओं को पटरी पर लाने की कवायद शुरू हो चुकी है.वहीं माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से पांच अगस्त को टीजीटी 2016 के लंबित दो विषयों इंग्लिश और विज्ञान के लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के इंटरव्यू भी सफलता के साथ आयोजित हो चुकी है। इसके बाद अगस्त में दो प्रमुख परीक्षाओं का आयोजन होना है। इसमें संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2020 और स्थगित चल रही उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की बीईओ पदों पर भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा। फिलहाल इन परीक्षाओं के आयोजन की तैयारियां पूरी हो चुकी है।

अगस्त में आयोजित परीक्षाएं

- 5 अगस्त को टीजीटी 2016 के लंबित दो विषयों इंग्लिश व विज्ञान के लिए हो चुके हैं इंटरव्यू

- 9 अगस्त को होनी है संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2020

- 16 अगस्त को होनी बीईओ प्री 2019 की परीक्षा